News
वर्ल्ड बुक में आरना जैथलिया
बूंदी। कुवैत मे निवास कर रही माहेश्वरी पंचायत संस्थान के पूर्व अध्यक्ष जगदीश जैथलिया की 6 वर्षीय सुपोत्री आरना जैथलिया ने माइक्रोग्राफी में हिस्सा लेकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में अपना नाम दर्ज करवाकर बूंदी का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन किया हैं।
आराना ने कुवैत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में नागेश्वर राव के निर्देशन में माइक्रोग्राफी की कला को अल्पायु में अर्जित कर शब्दो के माध्यम से चित्र को पूरा कर सबको हैरत में डाल दिया। आरना नेहा-अखिल जैथलिया की सुपुत्री हैं।