News
वर्ल्ड बुक में वियांशी बाहेती
इंदौर। समाज के वरिष्ठ प्रकाशचन्द्र और अरुणा बाहेती की सुपौत्री तथा अमित-दीपाली की सुपुत्री वियांशी बाहेती ने विश्व में सबसे कम आयु 3 साल 3 महीने और 25 दिन की छोटी बच्ची के रूप में हनुमान चालीसा का पाठ कर वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स लंदन एवम् दिल्ली बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स इंडिया में अपना नाम दर्ज कराया है।
समस्त स्नेहीजनों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।