News

ऋषिमुनि लक्ष्मी पूजन किट

कोरोना के खतरे के बीच इस वर्ष आपकी दिवाली पूजा सुरक्षित रहे इसके लिए ‘ऋषिमुनि क्रिएशन्स’ ने पूजन सामग्रियों का एक विशेष बॉक्स ” ऋषिमुनि लक्ष्मी पूजन किट ” तैयार किया है। इसमें लक्ष्मी पूजा की शास्त्रोक्त 44 वस्तुएं हैं और पूजन विधि तथा आरती पुस्तिका भी है।

सारी सामग्री हानिकारक रंगों से परे हर्बल, गुणवक्तायुक्त तथा प्रामाणिक हैं। कुल मिलाकर यह एक ऐसा बॉक्स है जिसे लेकर आप सपरिवार बस पूजन के लिए बैठ जाइए। विश्वास कीजिए आपको किसी अन्य चीज़ के लिए उठने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

इसमें हमने वह सब कुछ संकलित किया है जिसकी आपको आवश्यकता है। आप चाहे तो अत्यंत आकर्षक पैकिंग वाले इस बॉक्स को अपने मित्रों को भी दिवाली उपहार के रूप में दे सकते हैं। ताकि आपके साथ वे भी सुरक्षित दिवाली मना सकें।

मूल्य: 500/-

पूजन किट निम्न स्थानों पर उपलब्ध है:

अमेज़ॅन:
फ्लिपकार्ट:

https://www.flipkart.com/rishi-muni-creations-diwali-pujan-laxmi-44items-free-panchang-prayer-kit/p/itm19479198a5dc6?pid=PRKG6XZAFZSNSDQ9

ऋषिमुनि लक्ष्मी पूजन किट सीधे हमें संपर्क करके भी बुक करवा सकते हैं।
मोबाइल नंबर: +91-91799-28991, +91-94250-91161



Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button