News

Seva Sadan प्रबंधकारिणी समिति की बैठक संपन्न

पुष्कर। श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी Seva Sadan, पुष्कर की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक शाखा चारभुजा के प्रांगण में गत दिनों अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में विषय सूची अनुसार विचार विमर्श हुआ एवं सेवा सदन की व्यवस्थाओं, अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य सेवा सदन तथा मुख्यालय पुष्कर में निर्माणाधीन नवीन ब्लॉक कृष्णा भवन की प्रगति की जानकारियां प्रस्तुत की गई।

कोषाध्यक्ष मनोहरलाल पुगलिया ने संस्था की आय एवं व्यय की जानकारियां साझा करते हुए वर्तमान सत्र में भवनों के नवीनीकरण कार्यों पर हुए खर्चों से भी अवगत करवाया। बैठक में आगामी प्रबंधकारिणी समिति बैठक एवं वार्षिक आम सभा आगामी 30-31 अगस्त को रखा जाना भी निश्चित किया गया।

सेवा सदन की शाखाओं के संयोजक, प्रभारी पदाधिकारियों ने अपने अपने भवनों में करवाए गए नवीनीकरण कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए भवनों में आवश्यकतानुसार कार्यों हेतु सुझाव सदन के पटल पर रखे। नाथद्वारा के पुराने भवन एवं रामदेवरा भवन के नवीनीकरण हेतु विशेष चर्चा हुई एवं रामदेवरा भवन के विकासार्थ बाबूलाल मोहता सिंथल ने आगे होकर कार्य करने की जिम्मेदारी भी ली।

बैठक में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, सेवा सदन के मार्गदर्शक सोहनलाल भूतड़ा, अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश सोनी, उपाध्यक्ष प्रहलाद शाह, जयेकिश बल्दवा, शंकरलाल बाहेती, अनिलकुमार बांगड़, विजयशंकर मूंदड़ा, महामंत्री रमेशचंद्र छपरवाल, कोषाध्यक्ष मनोहरलालजी पुगलिया, मंत्री सोहनलाल मूंदड़ा, मुरलीधर झवर, भगवान बंग, किशनगोपाल बंग, संजय जैथलिया, प्रचार मंत्री भागीरथ भूतड़ा, प्रचार मंत्री मधुसूदन मालू, निवर्तमान अध्यक्ष जुगलकिशोर बिड़ला, महासभा के संयुक्त मंत्री रमाकांत बाल्दी अजमेर, मध्य राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष गोपीकिशन बंग मेड़तासिटी, गुजरात प्रादेशिक सभा के अध्यक्ष गजानंद राठी सूरत, माहेश्वरी युवा संगठन के महामंत्री प्रदीप लड्ढा बानसेन, राजसमंद जिला सभा के अध्यक्ष विष्णुगोपाल सोमानी आमेट, प्रदेश सभा के मंत्री एस. डी. बाहेती अजमेर, लॉयन गवर्नर श्यामसुंदर मंत्री कुचामनसिटी, माहेश्वरी पंचायत बोर्ड ब्यावर के अध्यक्ष दिलीप जाजू, भामाशाह रामरतन भूतड़ा सूरत सहित कालूराम हेडा नडियाद, सुरेशचंद्र मूंदड़ा अहमदाबाद, जयप्रकाश मनियार, भंवरलाल चांडक सूरत, गोपालकृष्ण झवर, सुरेशचंद्र कचोलिया, संजय जागेटिया भीलवाड़ा, संपतराज बिड़ला, माणकचंद दरक मेड़तासिटी, रामवल्लभ भूतड़ा, ईश्वर बाहेती इंदौर, ताराचंद शारदा सायला, सत्यप्रकाश काबरा राजसमंद, कानमल बाहेती, रामनारायण सोनी जोधपुर, हरविलास झवर, चंद्रप्रकाश बिड़ला मेड़तासिटी, रमेशचंद्र भराड़ियां, दीपक झवर ब्यावर सहित देशभर से काफी सदस्यों की उपस्थिति रही।

अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, मार्गदर्शक सोहनलाल भूतड़ा, निवर्तमान अध्यक्ष जुगलकिशोर बिड़ला ने अपने अपने उद्बोधन में सेवा सदन की उत्तरोत्तर प्रगति हेतु विचाराभिव्यक्ति दी एवं अनेक वक्ताओं ने सेवा सदन के निरंतर विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा ने अपने उद्बोधन में बैठक के सफल संचालन हेतु महामंत्री रमेशचंद्र छापरवाल को एवं बैठक की सुव्यवस्थाओं हेतु चारभुजा भवन व्यवस्था समिति के सभी सदस्यों तथा राजसमंद जिला सभा के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।


Related Articles

Back to top button