News
सिद्धांत काबरा को घुड़सवारी में पदक
गुवाहाटी। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा पूर्वाचंल के उपाध्यक्ष कैलाश काबरा व पूर्व अखिल भारतयवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन पूर्वांचल की उपाध्यक्ष सरला काबरा के भतीजे एवं प्रकाश-नीरू काबरा के पुत्र सिद्धांत काबरा (गुवाहाटी आसाम) ने राज्य स्तरीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में पदक जीते।
इसका आयोजन इक्वीस्टीरीयन फेडरेशन आफ आसाम ने डिब्रुगढ़ (आसाम) में गत जनवरी 2022 को किया। सिद्धांत ने एन.सी.सी. का प्रतिनिधित्व करते हुए इस प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अलग-अलग प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, दो रजत एवं एक कांस्य पदक हासिल किया।