News
श्रीकृष्ण कल्याणी बने विधायक
रायगंज। पश्चिम बंगाल के चुनाव की एक अच्छी खबर यह है कि इसमें मारवाडी (माहेश्वरी) समाज के उद्योगपति व समाज सेवी श्रीकृष्ण कल्याणी ‘रिंकु’ ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनराजपुर जिला के रायगंज विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में विजय प्राप्त की है।
रायगंज कोलकाता महानगर से 400 किमी दूर है। उल्लेखनीय है कि श्री कल्याणी का जन्म 1971 में मध्यश्रेणी माहेश्वरी परिवार में हुआ था।