News

माहेश्वरी भवन में शुरू हुआ क्वारंटाइन सेंटर

वर्धा। कोरोना के इस संकटकाल में एक कदम आगे आकर माहेश्वरी मंडल ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त महेश क्वारंटाइन सेंटर स्थानीय मेन रोड शहर थाना परिसर स्थित माहेश्वरी भवन में शुरू किया गया है।

नाममात्र शुल्क में इस सेंटर में सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है, जिसका शहरवासियों को काफी फायदा होगा। माहेश्वरी मंडल की इस पहल की सराहना की जा रही है। कोरोना का तेजी से फैलाव हो रहा है। ऐसे कई लोग घरों में ही रहकर इलाज ले रहे हैं। इससे संपूर्ण परिवार ही कोरोना की चपेट में आने की घटनाएं उजागर हो रही है।

कोरोना मरीजों को घरों में रहना खतरे से खाली नहीं है, जिससे माहेश्वरी मंडल ने क्वारंटाईन केंद्र शुरू किया है। सभी सुविधाओं से युक्त यह सेंटर नाममात्र शुल्क में नागरिकों की सेवा के लिए उपलब्ध होने वाला है।

माहेश्वरी भवन स्थित इस क्वारंटाइन सेंटर में आने वालों को नाममात्र शुल्क में दोनों समय का भोजन, सुबह का नाश्ता, दो समय चाय की व्यवस्था, दोपहर में ताजे फल की व्यवस्था, आक्सीमीटर की व्यवस्था, वेपोराइजर की व्यवस्था, कूलर साथ ही शाम को संगीत की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही आकस्मिक सेवा का भी शुभारम्भ किया गया है। इस सेवा कार्य के लिए गणेश काकानी, लतीश पनपालिया, मोहित चांडक, शुभम चांडक, सुनील राठी, संजय मोहता प्रयासरत हैं।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button