Personality of the month

टॉप बिज़नेस पर्सन बने सुमित काबरा

वैश्विक संस्थान “यूरोप इंडिया सेंटर फॉर बिज़नेस एंड इंडस्ट्री” की यूरोप इंडिया अंडर 40 की टॉप 40 की सूची में सर्वप्रथम बार माहेश्वरी उद्यमी ने स्थान प्राप्त किया है। समाज को यह गौरव दिलाया है, आर.आर. ग्लोबल के डायरेक्टर सुमित काबरा ने, जिन्होंने उद्योग के साथ ही समाजसेवा को भी एक नई दिशा दी है।

माहेश्वरी समाज के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि सर्वप्रथम बार माहेश्वरी समाज के इतिहास में किसी व्यक्ति को यूरोप इंडिया सेंटर फॉर बिज़नेस एंड इंडस्ट्री जैसे वैश्विक संस्थान कि यूरोप इंडिया अंडर 40 जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है।

सुमित काबरा
सुमित काबरा

आर.आर. ग्लोबल के डायरेक्टर सुमित काबरा को भारतीय, ब्रिटिश व यूरोपियन सांसदों की गरिमामयी उपस्थिति में “इंडिया यंग लीडर 2020” की श्रेणी में भारत एवं यूरोप के 40 वर्ष से काम आयु के 40 उत्कृष्ट बिज़नेस पर्सन की सूची में शामिल किया गया है।

ऊर्जावान व कुशाग्र बुद्धि के युवा श्री काबरा ने पढ़ाई के साथ-साथ भारत की सबसे सुरक्षित सुविख्यात वायर एंड केबल्स की फैक्ट्री आर.आर. काबेल लि. का संचालन अपने पिता श्री महेंद्र काबरा के मार्गदर्शन में प्राप्त किया था। इसके बाद उन्होंने कई नवीन उद्यमों के क्षेत्र में कदम रखा।


वर्तमान में इनमें योगदान

सुमित काबरा

युवा उद्योगपति एवं व्यवसायी सुमित काबरा आर.आर. ग्लोबल के डायरेक्टर, बिगाउस इ वेहिकल कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तथा सरक्यूब्स मैनेजमेंट कंसल्टिंग के सह संस्थापक हैं।

आर आर ग्लोबल की सामाजिक गतिविधियों की परोपकारी इकाई “हेमा फाउंडेशन” जो संस्कार शिक्षा एवं मानवीय जीवन मूल्यों के क्षेत्र में कार्यरत हैं, इस संस्थान के आप प्रमोटर हैं। इसके अतिरिक्त एकल युवा, माहेश्वरी प्रगति मंडल, राउंड टेबल इंडिया जैसी सामजिक संस्थाओं में भी सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं।


समाजसेवा में हेमा फाउंडेशन का नेतृत्व

श्री काबरा पिछले कुछ महीनों से हेमा फाउंडेशन के आयोजन “हेम शिखर” की ओर से प्रत्येक बुधवार को आयोजित वेबिनार में देश के ख्यातिनाम व्यक्तित्व को आमंत्रित कर भिन्न मुद्दों पर सार्थक परिचर्चा करते हुए दर्शकों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

इस वेबिनार में मुख्य रूप से पुदुचेरी की उप राज्यपाल तथा भारत की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी डॉ किरण बेदी, केंद्रीय वस्त्र तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, अभिनेता एवं कोरोना महामारी के दौरान अमूल्य मानव-सेवा प्रदान करने वाले सोनू सूद सहित विविध क्षेत्रों में महारथ प्राप्त करने वाले दिग्गजों के साथ परिचर्चा का आयोजन कर रहे हैं।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button