News
तिरुपति बालाजी में दीपदान
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ज्यों ही सूर्य देवता अस्ताचल की ओर बढ़े गुमाश्ता नगर स्थित श्री तिरुपति बालाजी वैंकटेश देवस्थान मंदिर का आँगन टिमटिमाते दीयों की रोशनी से जगमगा उठा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुँच कर दीपदान की परंपरा का निर्वाह किया।
मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी पुरुषोत्तम पसारी व रामस्वरूप मूंदरा ने बताया कि झालरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री घनश्यामाचार्य जी की पवन प्रेरणा से यह उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाबू झंवर, गोपालदास राठी, विपिन मुछाल, कैलाश लखोटिया, अजय सोमानी आदि कई श्रद्धालु मौजूद थे।
Subscribe us on YouTube