News
युवा महेश की शिर्डी पदयात्रा
संगमनेर. संगठन युवा महेश द्वारा शिर्डी पदयात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का दूसरा साल था। इस वर्ष 225 भक्त पदयात्रा में शामिल हुए। श्री बालाजी मंदिर के सामने मनीष मालपाणी, गिरीश मालपाणी, पंच ट्रस्ट के राधेश्याम पड़तानी, राणीप्रसाद मूंदड़ा, युवा महेश के मार्गदर्शक सीए कैलाश सोमाणी, जिला मानद मंत्री अजय जहाजू, तहसील अध्यक्ष अतुल झंवर आदि दानदाता तथा गणमान्यजनों की उपस्थिति में साईंबाबा की आरती हुई। पदयात्रा की सफलता हेतु प्रकल्प प्रमुख विनय तापड़िया, श्रीनिवास भंडारी, प्रकल्प समिति सदस्य राम झाझु, महेश नावंदर, हरीश सारडा, खेमू, झाझु, हरीश आसावा, गिरीश मणियार, कुशावर्त कासट, सचिन मणियार, स्वप्निल भंडारी, राजेश लड्ढा, शिरीष तिवारी आदि ने सहयोग दिया।
Give us a like on Facebook