News

देश को बदलने में समाज के सहयोग की ज़रूरत

देश को बदलने के लिए सरकार के साथ ही समाज के सहयोग की भी आवश्यकता रहती है। उक्त उदगार दी एजुकेशन कमेटी ऑफ़ दी माहेश्वरी समाज की ओर से संचालित शिक्षण संस्थाओं के 84वें स्थापना दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने व्यक्त किए। माहेश्वरी समाज जयपुर के अध्यक्ष प्रदीप बाहेती ने श्री बिरला का स्वागत किया।समारोह को सांसद रामचरण बोहरा और सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रस्तुत कार्यक्रम में ‘आखर से सुनहरी इबादत तक’ एक नाट्स बैले प्रस्तुत किया गया। इसमें माहेश्वरी समाज द्वारा ‘1936 से अब तक जारी शिक्षा यात्रा’ का 450 छात्र/छात्राओं द्वारा मंचन किया गया। उल्लेखनीय है कि माहेश्वरी समाज जयपुर द्वारा 9 स्कूल और एक कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं, जिसमे 24000 के लगभग विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम में समाज कि मासिक ‘जयपुर माहेश्वरी पत्रिका’ के दिवाली विशेषांक का भी श्री बिरला ने लोकार्पण किया।

Source
श्री माहेश्वरी टाइम्स
Back to top button