News
प्राइड बुक में दर्ज होंगे बागड़ी
अपने लेखन व समाज कार्यों के लिए देश की विभिन्न संस्थाओं से अनेकों अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त लेखक व समाजसेवी शरद गोपीदास बागड़ी का नाम नेशंस प्राइड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस में दर्ज होने के लिए चयनित हुआ है।
टीम एनपीबीआर द्वारा श्री बागड़ी को होटल ताज, दिल्ली में भव्य समारोह में विशिष्ठ अतिथियों व ज्यूरी सदस्यों के हाथों “नेशंस प्राइड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड” राष्ट्रीय गौरव खिताब पुस्तिका का सर्टिफिकेट, स्मृति चिन्ह के रूप में भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखीय है कि श्री बागड़ी को लेखन व समाजसेवा के लिए दो अंतर्राष्ट्रीय, 14 राष्ट्रीय पुरस्कार व 206 सामजिक, प्रोफेशनल, राजनितिक संस्थाओं, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, राजयपालों द्वारा सम्मानित किया गया है।
Subscribe us on YouTube