अब सेवा को तैयार- करवा गर्ल्स होस्टल
वर्तमान में प्रशासनिक सेवा की शिक्षा स्थली के रूप में प्रसिद्ध हो रही देश की राजधानी नई दिल्ली में रहकर अब माहेश्वरी बालिकाओं के लिये अध्ययन करना आसान हो गया है। एबी माहेश्वरी एज्युकेशनल ट्रस्ट नईदिल्ली ने सफलतापूर्वक बायज होस्टल के संचालन के बाद अब करवा गर्ल्स होस्टल के लिये भी तैयारी पूर्ण कर ली है।
अभा माहेश्वरी महासभा की प्रेरणा से नई दिल्ली माहेश्वरी विद्यार्थियों के रहने व उनकी शिक्षा के लिये गठित संस्था एबी माहेश्वरी एजुकेशनल ट्रस्ट नई दिल्ली अपने इस उद्देश्य में पूर्णत: खरी उतर रही है। जयचंदलाल करवा माहेश्वरी होस्टल (JCKM) के छात्रों के लिये संचालन के बाद अब इससे मात्र 2 मिनिट की पैदल दूरी पर ही बालिका छात्रावास की भी शुरूआत ट्रस्ट ने कर दी है।
इसके लिये ट्रस्ट द्वारा इस नवीन गर्ल्स होस्टल की प्रॉपर्टी की खरीदी कर रजिस्ट्री करवा कर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। 80 से अधिक ट्रस्टियों के सहयोग से संचालित होने वाले इस गर्ल्स होस्टल का नाम ‘‘अयोध्या बाई जयचंदलाल करवा माहेश्वरी (AJKM) होस्टल’’ रहेगा। इस होस्टल की प्रॉपर्टी हस्तांतरण में अभा माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति तथा संस्था संरक्षक श्री रामपाल सोनी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
छात्राओं के लिये सर्वसुविधायुक्त
बलराज खन्ना मार्ग, वेस्ट पटेलनगर स्थित श्रीमती अयोध्याबाई जयचंदलाल करवा माहेश्वरी होस्टल को छात्राओं की सुविधा के अनुरूप तैयार किया है। यह शहर के हृदय स्थल में स्थित होने से मेट्रो स्टेशन से मात्र 5 मिनिट तथा बॉयज होस्टल से मात्र 2 मिनिट की पैदल दूरी पर स्थित है।
यहां 17 छात्राओं के ठहरने के लिये 6 फर्नीचराइज्ड एसी कमरों की व्यवस्था है। इन कमरों में अटैच्ड लेटबाथरूम, बेड, केबिनेट व स्टडी टेबल उपलब्ध रहेंगी। घर जैसा विशुद्ध शाकाहारी भोजन होस्टल में उपलब्ध रहेगा।
आधुनिकतम सुविधाऐं वाईफाई, लायब्रेरी, लिफ्ट तथा पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है। सुरक्षित व आरामदायक निवास के लिये सीसीटीवी, बॉयोमेट्रिक एक्सेस, वॉशिंग मशीन, लाँड्री, टिफिन पैक आदि व्यवस्थाऐं भी रहेंगी।
होस्टल में करियर मार्गदर्शन की श्रेष्ठ व्यवस्था
कई विशेषज्ञों से सेमीनार के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान करवाया जाता है। यह सुविधा इस गर्ल्स होस्टल में भी प्राप्त होगी। छात्रों के लिये संचालित श्री जयचंदलाल करवा माहेश्वरी (JCKM) होस्टल में प्रशासनिक सेवाओं में साक्षात्कार के लिये चयनित विद्यार्थियों हेतु अभी तक कई प्रशासनिक अधिकारी मार्गदर्शन प्रदान कर चुके हैं।
गत 3 अप्रैल को आईएएस डॉ. श्रीकांत बाल्दी, आईपीएस हरिओम गांधी, आईपीएस रोहित मालपानी, आईआरएएस अंकित सोमाानी, आईआरएस चंदन पुंगलिया, आईएएस राधिका गुप्ता आदि ने मेंटरिंग सेमिनार के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया। सेमिनार की शुरूआत ट्रस्ट सचिव राजीव मरदा ने मार्गदर्शकों का स्वागत करके की।
तत्पश्चात ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकिशोर करवा ने मार्गदर्शकों का स्वागत कर छात्रों के मार्गदर्शन के लिये अपना बहुमूल्य समय देने के लिये धन्यवाद दिया। श्री बाल्दी ने साक्षात्कार के लिये चुने छात्रों को बधाई दी व साक्षात्कार के विषय में अपने अनुभव के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। अन्य सभी अधिकारियों ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया व अपना अनुभव बताये।
30 मिनट तक सभी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया व उनके साथ एक प्रश्नोत्तर सेशन किया। कुल 9 छात्र साक्षात्कार के लिए चुने गये हैं जिसमें से 4 होस्टल से हैं व अन्य 5 साक्षात्कार की तैयारी के लिये होस्टल आये हैं। इनमें 2 माहेश्वरी छात्र हैं। श्री बाल्दी ने 2-2 अधिकारियों का मार्गदर्शन ग्रुप बनाया जो एक छात्र का मार्गदर्शन करेंगे।
बांगड़ ने भी व्यवस्थाओं को सराहा
गत 27 मार्च को श्री सीमेंट लि के चेयरमेन श्री बेनुगोपाल बांगड़ ने भी श्री जयचंदलाल करवा माहेश्वरी होस्टल का भ्रमण कर उसकी सेवाओं की सराहना की। श्री बांगड़ ने करीब 45 मिनट का समय होस्टल में व्यतीत किया व प्रशासनिक सेवाओं के उम्मीदवार छात्रों से विचार विमर्श किया। श्री बांगड़ ने इस बात पर जोर दिया कि अगर मारवाड़ी समाज के उद्यमी व प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का सहयोग व सहभागिता भारत को मिले तो यह नये शिखर पर ले जाने में बहुत उपयोगी होगा।
भावी प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की इस प्रकार की दूरदृष्टिता देश को विश्व में नये आयाम प्राप्त करने में बहुत मददगार साबित होगी। श्री बांगड़ दिल्ली में संत परमानंद अस्पताल की नयी बिल्डिंग के उद्घाटन के लिये आये थे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकिशोर करवा के आग्रह पर होस्टल आने के लिए उन्होंने तुरंत अपनी स्वीकृति दी थी। श्री बांगड़ के साथ गौरव जैन, रमेश बांगड़ व भारत भूषण भी इस भ्रमण में उपस्थित थे।
Respected maheshwari sabha
Jai shri Krishna . Aap sabhi se nivedan hai ki mumbai me medical ki students ke liye bhi eak girls hostel khole . JJ Grant medical college , kE M Aadi me jo girls students hai UG ya PG me unke rahane , khane ki bahut problem hai . Please samaj hit me yah jarur kijiye . M.chandak . Thanks .ol
👏