माहेश्वरी समाज लगाएगा महाशिवरात्रि पर 21 हजार दीपक
उज्जैन। महाशिवरात्रि के महामहोत्सव में माहेश्वरी समाज भी 21 हजार से अधिक दीपक लगाएगा। इस अभियान में माहेश्वरी समाज के 800 से 1 हजार के लगभग परिवार शामिल हैं, जो प्रत्येक परिवार से कम से कम 21 दीपक लगाकर उज्जैन को शिवमय बनाने का संकल्प साकार करेंगे।
अ.भा. माहेश्वरी महासभा प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा जिलाध्यक्ष महेश लड्ढा, माहेश्वरी सभाध्यक्ष भूपेन्द्र भूतड़ा, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष सुरेश काकाणी, माहेश्वरी समाज महिला मंडल अध्यक्ष रेखा लड्ढा, माहेश्वरी सभा महिला मंडल अध्यक्ष हेमलता गांधी, ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र समदानी, कैलाश माहेश्वरी तथा माहेश्वरी समाज के अन्य पदाधिकारी वीणा सोमानी, उषा सोड़ानी, मनोरमा मंडोवरा, कैलाशनारायण राठी, भूपेन्द्र जाजू, महेश चांडक, अशोक माहेश्वरी, जयप्रकाश राठी, कैलाश डागा, शैलेष राठी, नवल माहेश्वरी, शरद चिचाणी आदि ने माहेश्वरी समाज के सभी बंधुओं से आग्रह किया है कि माहेश्वरी समाज भगवान महेश की संतान हैं। अतः महाशिवरात्रि के अवसर पर दिवाली की तरह दीपोत्सव मनाकर शहर को शिवमय बनाए। यह भी आवाहन किया गया है कि सभी अपने निवास, प्रतिष्ठान एवं अपने क्षेत्र में स्थित शिवालयों को भी दीपों से सुसज्जित करें।