News

समाज भवन में 2 करोड़ का योगदान

गुलबर्गा। माहेश्वरी भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु 2 करोड़ का योगदान नंदकिशोर, श्यामसुंदर, पवनकुमार एवं पदमकुमार बजाज परिवार चीतापुर (गुलबर्गा) द्वारा दिया गया। उल्लेखनीय है कि माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट गुलबर्गा द्वारा निर्माणाधीन माहेश्वरी भवन गीता ग्रुप द्वारा सहयोग हेतु दी गई 1 एकड़ जमीन में निर्माणाधीन है और इसका कार्य लगभग 7 वर्षों से रुका हुआ था।

बजाज परिवार चीतापुर द्वारा उनके पिता स्व. श्री सत्यनारायण बजाज के नाम से इस भवन को पूर्ण करने के लिए 2 करोड़ रुपए का योगदान देने हेतु स्वीकृति दी है। गत 31 जुलाई को गुलबर्गा में आयोजित सम्मान समारोह में 51 लाख की राशि का चेक बसंतीदेवी बजाज ने माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ब्रजमोहन भूतड़ा, संभागीय उपाध्यक्ष शंकरलाल करवा, प्रादेशिक महिला संगठन अध्यक्षा पुष्पा गिल्डा, प्रदेश युवा संगठन सचिव दीपक गिल्डा, प्रदेश ट्रस्ट के चेयरमैन गणेश तापड़िया, मैनेजिंग ट्रस्टी बद्रीनारायण भट्टड़ आदि उपस्थित रहे।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button