News

श्री माहेश्वरी डायलिसिस डायग्नोस्टिक सेन्टर का लोकार्पण

जयपुर। श्री माहेश्वरी समाज द्वारा निर्माण नगर में नवनिर्मित श्री माहेश्वरी डायलिसिस डायग्नोस्टिक सेन्टर का लोकार्पण समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक आर.डी. बाहेती द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति कुमार माहेश्वरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जमनादास मणिहार तथा सुरेंन्द्र कुमार बजाज उपस्थित थे।

श्री माहेश्वरी डायलिसिस डायग्नोस्टिक एवं रिसर्च सेन्टर के लिए भूमि दानदाता नटवर गोपाल मालपानी एवं डायलिसिस मशीन हेतु आर्थिक सहयोग देने वाले कमल किशोर फलोर एवं अन्य दानदाताओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

समाज अध्यक्ष प्रदीप बाहेती ने बताया कि माहेश्वरी समाज अब शिक्षा के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा हैं। इस डायलिसिस, डायग्नोस्टिक एवं रिसर्च सेन्टर पर सभी लोगों के लिए रियायती दरों पर जांच व फिजियोथेरेपी सुविधा उपलब्ध कराई गई है एवं न्यूनतम दरों पर डायलिसिस की सुविधा भी रहेगी।

अन्त में महामंत्री गोपाललाल मालपानी ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर समाज उपाध्यक्ष मुरलीधर राठी, दामोदर फलोड़, भवन निर्माण समिति के चेयरमैन उमेश सोनी व सचिव देवेन्द्र झंवर, समाज के संरक्षक, पूर्व अध्यक्ष सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button