कोरोना ने बनवा दिया व्यवसाय समूह
इंदौर। कोरोना महामारी वैसे तो एक बड़ी विपदा बनकर सामने आई है। लेकिन हर विपरीत परिस्थिति में भी राह होती है कि तर्ज पर यह नवीन व्यवसायों की राह भी दिखा रही है। ऐसा ही एक वाकिया सामने आया जिसमें समाज के एक व्यवसायी भारतभूषण झंवर के आंशिक प्रयासों से एक व्यवसाय समूह बन गया।
श्री झंवर बताते हैं कि कोरोना की आहट के साथ ही कई साथियों के मेरे पास फोन आना प्रारंभ हो गये कि मास्क कौन बनाता है? सैनिटाइजर कहाँ मिल जाएगा? वेंटीलेटर कहाँ उपलब्ध हो सकता है? आदि ऐसे प्रश्न का उत्तर जितना ज्ञान और जानकारी मुझे थी, व्यक्तिगत रूप से दे दिये।
फिर लॉकडाउन में बैठे-बैठे विचार आया कि क्यो न अपने परिचितों और अनुभवी मित्रों का एक समूह बनाया जाए। एक-एक करके 250 सदस्यों (संपूर्ण भारत एवं अन्य देशों) का एक समूह बन गया जिसमें कोरोना संबंधी मेडिकल इक्विपमेंट के निर्माता, विक्रेता, आयातक, निर्यातक और जानकर भी शामिल थे।
इससे उनके पास उपलब्ध प्रोड्यक्ट की जानकारी मिलने लगी और प्रोडक्ट का आवश्यकता अनुसार आदान-प्रदान होने लगा। मात्र ५० दिनों में आपस में सदस्यों ने परिचय और व्यापार के साथ-साथ इस त्रासदी के समय उचित समय पर अपने उत्पाद को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का प्रयास भी किया।
Subscribe us on YouTube