Corona Warriors

समाज के गौरव बने कोरोना योद्धा

बठिण्डा। स्थानीय समाज के गौरव बने कोरोना योद्धाओं ने भी मानवता की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनमें नौजवान सोसायटी के सोनू माहेश्वरी (प्रेस सचिव माहेश्वरी सभा) गोविंद माहेश्वरी (संगठन सचिव माहेश्वरी सभा) व श्री हनुमान सेवा समिति से जुड़े सोहन माहेश्वरी (पूर्व अध्यक्ष माहेश्वरी सभा) शामिल हैं। ये कोरोना योद्धा जनता कर्फ्यू यानि 22 मार्च से उच्च स्तर का खाना समाज के हर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे थे।

इसकी संख्या शुरूआती 1000-2000 से शुरू होकर 10000 से 12000 तक पहुंच गई थी, जो कि 15 मई तक जारी रहा। इनके द्वारा पशुओं व पक्षियों के खान-पान का भी पूरा प्रबंध किया गया। इस दौरान कोटा से पंजाब भर के विद्यार्थियों एवं नांदेड़ साहिब में पंजाब के फंसे 3300 श्रद्धालुओं के लिए भी खाने का पूरा इंतजाम किया गया।

समाज के कोरोना योद्धा

इनकी संस्थाओं के कार्यकर्ता भी इनके साथ बिना थके सुबह से रात तक काम कर रहे थे। क्वारन्टीन एवं आइसोलेशन वार्ड के मरीजों के लिए सुबह का नाश्ता, चाय, दोपहर का खाना, रात के खाने की व्यवस्था की जाती रही है।


Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

2 Comments

  1. Thanks for the publication of Corona Fighters of Bathinda Mahaeshwari Samaj

Back to top button