Corona Warriors
कोरोना योद्धा- सतीश लोहिया सांगवी
कोरोना लॉकडाऊन की परिस्थितियों में जरुरतमंद 600 से अधिक परिवारों को सांगवी परिसर महेश मंडल की ओर से पंद्रह दिन की किराना सामग्री भेंट की गई। इस अभियान में समाजजनों और मित्र परिवार का विशेष योगदान रहा। इसके वितरण के कार्य की जिम्मेदारी स्वयं सतीश लोहिया ने सम्भाली। इस कार्य के लिये उन्हें पिंपरी चिंचवड महानगर पालिका की ओर से विशेष पास दिया गया था। इस योगदान के लिये मानवी हक्क संरक्षण आणि जागृती समिति की ओर से उन्हें कोरोना योद्धा का पुरस्कार भी मिला है।
Subscribe us on YouTube