News
जरूरतमंदों को कपड़े वितरित
कोलकाता। माहेश्वरी सभा के सदस्य कृष्ण लखोटिया ने अपनी दुकान लखोटिया वस्त्रालय परिसर में ‘वस्त्र सम्मान ‘के रुप में चलाए जा रहे अभियान में जरूरतमंद लोगों को नये कपड़े वितरित किये जा रहे हैं।
संस्थान के प्रोपराइटर कृष्ण कुमार लखोटिया ने प्रदेश सहमीडिया प्रभारी राजकुमार लड्ढा को बताया कि इस अभियान के अंतर्गत करीब 300 से 350 नये कोट, स्वेटर, जीन्स, शर्ट, टी शर्ट, पैंट इत्यादि उपलब्ध कराया गया है।
जिस भी व्यक्ति को इनमें से किसी कपड़े की जरूरत हो वे उपहार स्वरूप इसे ले जा सकते हैं। इनमें से अधिकांश कपड़े कलकत्ता निवासी गिरिराज रतन डागा एवं अंजु डागा की ओर से उपलब्ध कराये गये हैं। वस्त्र प्राप्त कर्ताओं ने दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।