News

डॉ गौरव जाजू सीवी रमन गोल्ड मैडल से सम्मानित

जोधपुर। स्थानीय आईआईटी द्वारा 19 दिसंबर को सातवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. गौरव जाजू को उत्कृष्ट शोध के लिये सीवी रमन गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया।

आईआईटी जोधपुर के इस सांतवे दीक्षांत समारोह वहां से डॉक्टोरेट की उपाधि प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान करने के साथ उत्कृष्ट शोध करने वाले विशेष छात्र को गोल्ड मैडल से भी सम्मानित किया गया।

इसमें ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर द्वारा डॉ. गौरव जाजू को ‘ब्लाइंड सिग्नल मॉडुलेशन रिकॉग्निशन थ्रू क्लस्टरिंग एनालिसिस ऑफ़ कॉन्स्टलेशन सिग्नेचर’ विषय पर शोध करने पर आई आई टी जोधपुर द्वारा जोधपुर के 2021 के सभी पीएचडी करने वाले छात्रों में सबसे उत्कृष्ट शोध करने पर ‘सीवी रमन गोल्ड मैडल’ से सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. जाजू के कई शोध लेख ऐकडेमिक जर्नल में प्रकाशित हुए हैं जिसमें उन्होंने वायरलेस सिग्नल की मॉडुलेशन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा क्लासिफ़ाइ करने की तकनीक बताई है।


Related Articles

Back to top button