Personality of the month

चिकित्सा को भी बनाया समाजसेवा- डॉ बरखा राठी

मन में मानवता की सेवा की प्रबल भावना हो, तो जो भी कर्म करें वही समाजसेवा बन जाता है। इसी ध्येय वाक्य को चरितार्थ कर रही हैं, नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी ख्यात दंत चिकित्सक डॉ बरखा राठी।

स्व. श्री विजय व श्रीमती शैली माहेश्वरी की सुपुत्री तथा ख्यात डर्मेटालॉजिस्ट डॉ. सुशील राठी की धर्मपत्नी डॉ. बरखा राठी की पहचान नागपुर में जितनी एक प्रतिष्ठित दंत रोग विशेषज्ञ के रूप में है, उतनी ही एक समाजसेवी के रूप में भी है। इसके साथ उनकी रचनात्मकता भी उनकी विशेष पहचान है।

डॉ. बरखा अपने पूरे स्कूल के दिनों में एक स्कॉलर रही हैं और उन्हें बोर्ड परीक्षाओं में अकादमिक सफलता के लिए शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया था। वह पिछले 15 वर्षों से नागपुर के एडवांस डेंटल क्लिनिक में दंत चिकित्सक हैं। उन्हें न केवल विदर्भ क्षेत्र में बेहतरीन इम्प्लांटोलॉजिस्ट में से एक माना जाता है बल्कि उन्हें उनके पेशेवर कौशल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता प्राप्त है। जब उनसे उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, मेरे मरीज मुझे ‘द स्माइल डिज़ाइनर’ कहते हैं। यही शायद मेरे लिए सबसे अच्छी तारीफ है।


सेवा ने दिलाया सम्मान

इम्प्लांट प्लेसमेंट के लिए संशोधित फ्लैपलेस तकनीक में उनके नवाचार को स्वीकार किया गया। डॉ. राठी विभिन्न कॉरपोरेट्स और संस्थानों के साथ-साथ रेडियो चैनलों के माध्यम से दंत जागरूकता पैदा करने के लिए व्याख्यान देती रही हैं। उन्होंने कई दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किए हैं और जूनियर दंत चिकित्सकों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण और विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्हें जनवरी 2023 में इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरल इंपैन्टोलॉजिस्ट के 28 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में इम्प्लांट प्लेसमेंट के लिए उनकी नवीन तकनीक के लिए सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति का पुरस्कार दिया गया। इंडियन डेंटल एसोसिएशन के दूसरे सबसे सक्रिय और उत्कृष्ट डेंटिस्ट का 2023 का पुरस्कार उन्हें प्राप्त हुआ।

माहेश्वरी समाज नागपुर द्वारा असाधारण उपलब्धि वाले व्यक्तित्व (2023) के रूप में भी सम्मानित किया गया। फेमडेंट इंडिया ने उन्हें साल 2022 के लिए मोस्ट कॉमेंडेड डेंटिस्ट का अवॉर्ड प्रदान किया। इम्प्लाकॉन 6.0 द नेशनल इम्प्लांटोलॉजी कॉन्फ्रेंस 2022 में उनका ई-पोस्टर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित हुआ।


रचनात्मकता में भी विशेष योगदान

डॉ. राठी सौंदर्य प्रतियोगिता की प्रतिभागी तथा विदर्भ स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मुस्कान पुरस्कार की विजेता रही है। उन्होने विभिन्न गायन प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीते हैं। उनकी कविता राष्ट्रीय पत्रिका अमर उजाला में प्रकाशित हो चुकी है। वह ‘प्यारो प्यारो लागे माको अपना देश रे’ नामक गीत की गीतकार, संगीतकार और गायिका रही हैं।

इन्हें एक बेहतरीन पेंटर, ड्रेस डिज़ाइनर और एक बेहतरीन होम इंटीरियर डिज़ाइनर भी माना जाता है। ऐसी निपुण शख्सियत और फिर भी इतनी विनम्र, वह एक वास्तविक ICON हैं जिस पर हमारे माहेश्वरी समाज को गर्व है।


Related Articles

Back to top button