Food Recipes
फ्रूट डिलाइट सैंडविच
आइये जाने कैसे बनाए फ्रूट डिलाइट सैंडविच वो भी अपने घर में श्रीमती पूनम राठी द्वारा। पढ़ें, साथ ही अन्य समाजबंधुओं के साथ भी साझा करें
सामग्री
तीन स्लाइस सैंडविच ब्रेड, एक कप व्हिप्पड क्रीम, एक कप बारीक कटे फल (स्ट्रॉबेरी, एप्पल, पाइनएप्पल, ऑरेंज, प्लम, कीवी इत्यादि), एक चम्मच चीनी, एक चम्मच पानी, 1 चम्मच मिक्स फ्रूट जैम।
विधी
- सबसे पहले ब्रेड के किनारे काट लें। पानी में चीनी मिलाकर पतला घोल तैयार कर लें हमारा शुगर सिरप तैयार हो जाएगा।
- व्हिप्पड क्रीम को कोन में भर लें। अब एक ब्रेड लेकर पहले उस पर थोड़ा शुगर सिरप लगाएं अब दूसरी पर जैम की पतली लेयर लगाएं।
- अब इस पर व्हिप्पड क्रीम लगाएं और बारीक कटे फल फैला दें। एक ब्रेड से ढक दें।
- फिर से शुगर सिरप, जैम, क्रीम व फल फैलाये व तीसरी ब्रेड से ढक दें। अब ब्रेड के चारों तरफ व्हिप्पड क्रीम लगाएं।
- किनारों पर क्रीम से डिज़ाइन बनाए व बीच में फल भर दें।
- थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। हमारा फ्रूट सैंडविच तैयार है।
फ्रूट डिलाइट सैंडविच सर्व करने के लिए तैयार है।