Food Recipes

काजू की जलेबी

आईये जाने श्रीमती पूनम राठी द्वारा घर पर कैसे बनाएं स्वादिष्ट काजू की जलेबी हमारे इस स्तम्भ में।

सामग्री: काजू 700 ग्राम, कंडेंस्ड मिल्क 1कप या (आधा किलो चीनी, 1 कप पानी), केसर 10-15 धागे, चांदी वर्क जरुरत के अनुसार, पिस्ता कटे हुए 8-10, दूध 2-3 बड़े चम्मच, जलेबी बनाने के लिए कोन।


विधि

  • केसर को दूध में भिगोकर रख दें। इसके बाद काजू को धीमी आंच पर कढ़ाई रखकर हल्का-सा भून लें और ठंडा होने पर पीस लें।
  • काजू पाउडर में कंडेंस्ड मिल्क और दूध डालकर आटा जैसा गूंथ लें।
  • अब आटे को 7-8 बराबर लोइयों में बाँट लें।
  • एक लोई लेकर हथेलियों के सहारे लम्बाई में बेल लें। फिर इसे जलेबी की तरह गोल-गोल रोल की तरह कर लें (जिस तरह से चकली बनाई जाती है)।
  • अपने हिसाब से जलेबी का साइज़ बना लें। इस तरीके से सभी लोइयों को लम्बा बेलकर मोड़ते हुए गोल जलेबियाँ बना लें।
  • सभी जलेबियों को एक प्लेट पर रखें और और ऊपर से कटे हुए पिस्ता व चांदी का वर्क लगाकर सजा लें।
  • काजू जलेबी तैयार है। खुद खाइए और सबको खिलाइए।

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button