श्री खांडल माताजी
श्री खांडल माताजी माहेश्वरी समाज की बंग खाँप की कुलदेवी हैं। क्षेत्रीय लोगों की भी माताजी में अपार श्रद्धा है।
राजस्थान के नागौर जिले में मारवाड़ मूण्डवा ग्राम में श्री खाण्डल माता का मंदिर है। आमजन की मान्यताओं के अनुसार माताजी की प्रतिमा 500 वर्ष प्राचीन है। विगत 13 अप्रैल 2002 को जन तालाब के प्रांगण में माताजी का प्राकट्य हुआ। प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 11 अप्रैल 2003 को श्री नृसिंह मंदिर में की गई। माताजी की आरती प्रतिदिन होती है। नवरात्रि के दौरान यहाँ विशिष्ट आयोजन होते हैं।
मंदिर की व्यवस्था एक ट्रस्ट सम्हालता है जिसके अध्यक्ष दामोदरदास बंग (जोधपुर), महामंत्री जगदीश नारायण बंग (परबतसर) व कोषाध्यक्ष बंकटलाल बंग (मारवाड़ मूण्डला) हैं।
कहाँ ठहरें:
मुण्डवा में तो ठहरने के लिये धर्मशाला आदि की व्यवस्थित व्यवस्था नहीं है। यहां एक मका है जहाँ ठहरने के लिए पूर्व सूचना पर व्यवस्था हो जाती है। इसके लिये ट्रस्ट कोषाध्यक्ष बंकटलाल बंग व महेश बंग पेट्रोल पम्प मारवाड़ मूण्डला से फोन ३४१०२६ व मोबाईल ०९४१३३-६९३४५ पर संपर्क किया जा सकता है। अत: समीपस्थ नगर नागौर में धर्मशाला तथा होटल आदि की व्यवस्था है। धार्मिक आयोजन के लिए नृसिंह मंदिर पुजारी से परिसर के उपयोग हेतु संपर्क किया जा सकता है।
खांडल माताजी कैसे पहुँचें:
मुंबई से बीकानेर रेल मार्ग पर मूण्डवा रेल्वे स्टेशन है अतः यह रेलमार्ग से भी जुड़ा है। सड़क मार्ग से मूण्डवा नागौर से 20 कि.मी. दूर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। नागौर से बस अथवा टेक्सी द्वारा मूण्डला पहुंचा जा सकता है।