Kuldevi
श्री मात्री माताजी
श्री मात्री माताजी माहेश्वरी समाज की परवाल खांप की माताजी हैं। ग्रामीण इन्हें शीतला माताजी के रूप में भी पूजते हैं।
श्री मात्री माताजी का मंदिर राजस्थान के खींवसर जिला नागौर में बस स्टेण्ड के समीप खींवसर फोर्ट के पास स्थित है। यहां कोई स्थाई पुजारी नहीं है। अपनी मान-मिन्नत पूर्ण होने पर लोग साड़ी, मिठाई व मखाना चढ़ाकर माताजी पूजते हैं।
कहाँ ठहरें:
यहाँ ठहरने के लिये माहेश्वरी समाज का सुविधायुक्त भवन है। यहाँ उच्च स्तरीय ठहरने की व्यवस्था के लिये फाईव स्टार होटल भी है।
कैसे पहुंचें:
खींवसर नागौर तथा जोधपुर से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। यह नागौर से ४३ कि.मी. व जोधपुर से ९४ कि.मी. दूर है।