Personality of the month

टीम प्रबंधन की प्रतिभा संपन्न- कीर्ति काबरा

नारी की सबसे बड़ी विशेषता ही उसकी बहुमुखी प्रतिभा है। उसकी यही विशेषता उसे खास बनाती है। आर आर ग्लोबल की डायरेक्टर कीर्ति काबरा इन्हीं विशेषताओं के साथ न सिर्फ विशाल व्यावसायिक साम्राज्य के संचालन में अपना योगदान दे रही हैं, बल्कि शिक्षा व समाजसेवा में भी अपना अद्वितीय योगदान दे रही हैं।

परोपकारी एवं बिजनेस लीडर, कीर्ति काबरा आरआर ग्लोबल की निदेशिका हैं, जो आरआर ग्लोबल के लिए ब्रांड एवं कम्युनिकेशंस टीम का नेतृत्व भी करती हैं। अपनी दूरगामी सोच व जोशीली नेतृत्व शैली के कारण वे ब्रांडों के लिए तकनीकी एवं कॉर्पोरेट विशेषज्ञता में एक अनूठा मिश्रण लाती हैं।

अपनी असाधारण रणनीति एवं दूरदर्शिता के कारण उन्होंने वैश्विक बाजारों में लगातार परिणाम लाकर समूह के ब्रांडों का सफल नेतृत्व प्रदान करते हुए अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं। वे आरआर काबेल को घरेलू पहचान बनाने में न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के 90 देशों में सर्वाधिक विश्वसनीय व अग्रणी ब्रांड के रूप में स्थापित करने में सफल रही हैं।

आपकी लगन, समर्पण एवं उल्लेखनीय कार्य के बदौलत उन्हें दो बार सैवी ‘वुमन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया है। पुरुष प्रधान उद्योग जगत में एक महिला लीडर का शीर्ष स्थान पर नेतृत्व व उत्थान कभी आसान नहीं रहा। इस चुनौती के बावजूद भी आप भारतीय विद्युत उद्योग में सर्वाधिक सफल महिला लीडर के रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने में कामयाब रही हैं।


जरूरतमंदों के लिए शिक्षा की रोशनी

अपनी कॉर्पोरेट जिम्मेदारी के साथ-साथ श्रीमती काबरा आरआर ग्लोबल के ‘मिशन रोशनी’ की संस्थापक मार्गदर्शक रही हैं। यह सीएसआर पहल के अन्तर्गत शैक्षणिक कार्यक्रमों को विकसित करने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाकर देश के दूरदराज के महिलाओं व बच्चों को सशक्त बनाना है।

kirti kabra rr kabel

आपके मार्गदर्शन में सीएसआर पहल के अन्तर्गत 7500 एकल विद्यालय में 2,50,000 बच्चों को शिक्षित किया गया है। श्रीमती काबरा ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं अनेक राज्यों में प्रवास कर छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की हैं। काबेल स्टार स्कॉलरशीप प्रोग्राम के अन्तर्गत अब तक 1015 स्कूली बच्चों को एक करोड़ रूपये अधिक की छात्रवृत्ति दी गई है। आपका दृढ़ मत है कि शिक्षा से जीवन-स्तर का विकास होता है और इसी विश्वास के साथ आप ‘मिशन रोशनी’ को एक नई दिशा देने के लिए कर्मठता पूर्वक कार्य कर रही हैं।


कई समाजसेवी संस्थाओं को योगदान

आपके कुशल प्रबंधन शैली में राम रत्ना विद्या मंदिर का संचालन हुआ और कई कीर्तिमान स्थापित हुए। साथ ही माहेश्वरी प्रगति मंडल- मुम्बई, माहेश्वरी विद्या प्रचारक मंडल- पुणे तथा वनबन्धु परिषद –मुम्बई आदि संस्थाओं में भी आप सक्रिय रूप से जुड़ी रहीं।

आपके प्रेरक मार्गदर्शन में इन संस्थाओं में नये-नये आयाम स्थापित हुए हैं। आप एक प्रखर वक्ता भी हैं, यही कारण है कि कई संस्थाएं आपको समसामयिक एवं ज्वलंत विषय पर उद्बोधन के लिए आमंत्रित करती हैं।


शिक्षा के प्रति विशेष लगाव/उत्कंठा

शिक्षा में आपकी विशेष रुचि है। आप INSEAD Business School, Singapore से शॉर्ट कोर्स की हैं, जहां नेतृत्व निर्माण विषय पर सफलतापूर्वक अध्ययन किया तथा IIM अहमदाबाद से ब्राडिंग के लिए शॉर्ट कोर्स कर आरआर ग्लोबल के ब्रांडों को नई दिशा प्रदान कीं। आपकी ओजस्वी ऊर्जा, उत्साह एवं कार्य-कुशलता आपके आसपास के लोगों को प्रेरित करता है और जिसका उल्लेखनीय योगदान उद्योग में मिल रहा है।


Related Articles

Back to top button