MVPM की अनोखी पहल- एरोली छात्रावास
शताब्दी के पथ पर प्रगति का परचम फहराती अग्रसर माहेश्वरी विद्या प्रचारक मंडल संस्था राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने कार्य को एक विशेष पहचान दे रही है। समाज के हर युवा-युवतियों को अपनी शिक्षा का हक मिले, किसी भी कारण वह शिक्षा से वंचित ना रहे इसी महत उद्देश्य से एरोली छात्रावास का भी शुभारम्भ किया गया।
मंडल प्रत्यक्ष रूप से पुणे, सोलापुर मुंबई शहर में विविध उपक्रमों को कार्यान्वित करते अपनी लोकप्रियता की मुद्रा अंकित तो कर ही रहा है, साथ ही पूरे महाराष्ट्र के साथ-साथ समूचे भारतवर्ष में मंडल के कार्य का सौरभ फैला रहा है। मुंबई, पुणे जैसे महानगरों में शिक्षार्जन के लिये हजारों शिक्षार्थी आते हैं। समाज के युवा-युवतियों के लिये घर से दूर अपना एक घर हो, अपनत्व और आस्था से परिपूर्ण शिक्षा के अनुकूल वातावरण के साथ हो और किफायती शुल्क, यहीं संस्था का ध्येय रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए एरोली छात्रावास की शुरुआत की गई।
सभी के विकास पर ध्यान
माहेश्वरी विद्या प्रचारक मंडल का समाज के साथ राष्ट्र की नींव को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जब संकल्प अपनी पूरी शुचिता लिए होता है तो कर्मठ निरपेक्ष कार्यकर्ता और उदारमना दाता अपने आप जुड़ जाता है। संकल्प को साकार करने में संस्था के सहयोगी बन ही जाते हैं। हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो मंडल के गरिमामयी इतिहास पर गर्व होता है।
शिक्षा प्रसार के साथ अन्य कई ऐसे उपक्रम है, जैसे होनहार बच्चों को शिष्यवृत्ति, स्वावलंबन जैसी योजना तथा स्टार्टअप के लिए मार्गदर्शन। द्रोणालय जैसे उपक्रम से युवा पीढ़ी को वर्तमान जगत में अपने करिअर में सफलता पाने हेतु आवश्यक स्किल्स प्रशिक्षण, शासकीय सेवा में समाज की युवा पीढ़ी अग्रसर हो इसी हेतु UPSC, MPSC आदि विद्यार्थियों पर अधिक ध्यान एवं विशेष छूट है। यह सभी सुविधाएं छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को सहज उपलब्ध होती हैं।
सुविधाजनक स्थान पर शुभारम्भ
नवी मुंबई के मुलुंड एरोली लिंक रोड पर नुवाल एंड पनपालिया गर्ल्स होस्टेल का संकल्प भी इसी लक्ष्य को लेकर हुआ है। इस महानगर में उच्च शिक्षा हेतु, नौकरी या करिअर बनाने हेतु आयी हमारी युवतियों एवं महिलाओं को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक सुरक्षित वातावरण मिले और एक विशेष बात प्रख्यात है MVPM की वह है यहां का खान-पान, जिसकी लोकप्रियता सर्वत्र छायी है।
126 छात्रा की क्षमता रखने वाले इस भव्य छात्रावास में 3 सीटर एसी कमरें, वाई फाई, वाचनालय,बृहत् उद्देशीय हॉल, मेस आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं । इसके साथ यह होस्टल स्थानीय ट्रेन स्टेशन के नजदीक है और मुंबई, नवी मुंबई, तथा ठाणे के लिए सुलभ है। समाज की महिला व युवतियों के लिये यह विशेष सौगात है। छात्रावास आगामी शैक्षणिक वर्ष में शुरू होने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार www.mvpm.org/hostel-airoli पर जा कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।