रामरत्ना विद्या मंदिर ने मनाई रजत जयंती
ठाणे। रामरत्ना समूह द्वारा भायंदर में संचालित शिक्षण संस्था ‘‘रामरत्ना विद्या मंदिर’’ की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर रामरत्ना समूह के प्रमुख त्रिभुवन काबरा के पिताश्री रामेश्वरलाल काबरा व माताश्री श्रीमती रत्नादेवी काबरा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस गरिमामय आयोजन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री गडकरी ने संस्था की रजत जयंती की बधाई देते हुए कहा कि जहाँ अभी भी पूर्ण संसाधनों से शिक्षण व्यवस्था हर जगह उपलब्ध नहीं है, वहीं यह संस्था अपने श्रेष्ठ भवन, श्रेष्ठ शिक्षक व श्रेष्ठ विद्यार्थियों के साथ अपनी उपलब्धि की पताका फहरा रही है। अतिथि स्वागत श्री काबरा व स्कूल स्टाफ की ओर से किया गया। इस आयोजन में स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षण रंगारंग प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।