News
जान्हवी सोमानी को स्वर्ण पदक
जलगांव। जान्हवी सोमानी ने 16 वर्ष की आयु में मलेशिया में रिदमिक योगा और पारंपरिक योगा में दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर एशियन योगा चैंपियनशिप में अपना नाम दर्ज कराया है।
पहले भी जान्हवी ने 12 वर्ष की उम्र में वेरुल (औरंगाबाद) में जिलास्तरीय योगा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।