कोरोना योद्धा- सागर लोहिया
अकोला। लॉकडाउन शुरू हुआ तो माहेश्वरी प्रगति मंडल, अकोला के समर्पित अध्यक्ष सागर लोहिया ने समाज में संदेश दिया कि किसी को भी आवश्यक सामान जैसे सब्ज़ी, दवाई आदि की ज़रूरत पड़ने पर कोई भी घर से बाहर ना निकले केवल एक फ़ोन करे, उनके घर पर सामान पहुँचा दिया जाएगा। उन्होंने ज़रूरतों की सूची बनाकर उनको पूर्ण करने की दृष्टि से अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनके घरपर फल, सब्ज़ी, दवाई आदि पहुँचाना शुरू किया।
बाद में परिस्थिति अनुसार अपनी सेवा को विस्तार देते हुए ज़रूरतमंद परिवारों को 21 दिन का खाने पीने का आवश्यक सामान नि:शुल्क प्रदान किया। साथ ही 1 हज़ार रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की। अ.भा.माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से ज़रूरतमंद परिवारों को 1500 रुपये की प्रदान की जा रही सहायता से ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध करवाकर कई समाजजनों को इसका लाभ दिलाया।
Subscribe us on YouTube