News

मात्र 21 दिनों में दी ‘संगम-ओ-2’ की सौगात

वर्धा। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये अपने योगदान की श्रंखला में संगम ग्रुप ने वर्धा महाराष्ट्र में एक ऑक्सीजन गैस प्लांट की शुरूआत की है। इसके अन्तर्गत संयंत्र की स्थापना संगम स्टील एसएमडब्ल्यू इस्पात प्राइवेट लिमिटेड देवली जिला वर्धा द्वारा द्वारा मात्र 21 दिनों में की गई। इस स्थापित की गई ऑक्सीजन परियोजना को ‘संगम-ओ-2’ नाम दिया गया है। इसका उद्धाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से महाराष्ट्र के डी ऑयल में किया गया।

योगेश मंधानी (निदेशक, संगम स्टील) ने बताया कि वर्धा के लिए संगम-ओ-2 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना गर्व का क्षण है। वर्धा के लोग कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने इस सहयोग पर गर्व महसूस करते हैं।

संगम स्टील एसएमडब्ल्यू इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में 10 साल पूरे किए और इस अवसर को मनाने की तैयारी भी की गई है। इसके अन्तर्गत एक अल्ट्रा मेगा परियोजना की स्थापना की जा रही है।

वर्तमान मे इससे 2500 से अधिक रोजगार सृजित किए गए हैं और अल्ट्रा मेगा परियोजना के विस्तार के पूरा होने के बाद 5200 नए रोजगार सृजित किए होंगे।


महामारी से जंग में बनेंगे सहयोगी

मंधानी महाराष्ट्र के स्टील मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। इस नाते उन्होंने कहा कि ‘मैं महाराष्ट्र के अन्य इस्पात उद्योगों से महामारी के बीच ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयां स्थापित करने के लिए ईमानदारी से अपील करना चाहता हूं।’

महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी उद्योगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान करने की अपील की गई। संगम स्टील उद्योग समूह के निदेशक मंधानी के साथ अनुराग सोनी भी जल्द से जल्द इस ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना में अपना सतत योगदान देते रहे हैं। श्री मंधानी बताते हैं कि इस ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र की विशेषता यह है, यह वातावरण से तरल ऑक्सीजन गैस का भी निर्माण कर सकता है।

विदर्भ क्षेत्र में चिकित्सा उपयोग के लिए यह दोहरी प्रक्रिया नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। उन्होंने कम्पनी की सेवा गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस सप्ताह कंपनी ने कोविड रोगियों के लिए 100 बिस्तरों वाला अस्पताल भी निःशुल्क प्रारम्भ किया है।

इससे देवली क्षेत्र में प्रभावित लोगों को मदद मिलेगी। इसमें वर्धा के सांसद रामदास टाडास, सूरतराम दाखेड़ा (कार्यकारी निदेशक, संगम स्टील) और श्याम मूंदड़ा (संगम स्टील के उपाध्यक्ष) का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button