Corona Warriors
कोरोना योद्धा- शरद चांडक
रिधोरा। महाराष्ट्र हाईवे नं 6 रिधोरा जंक्शन टी पॉइंट मां जीवनी ढाबे से होकर कोरोना के इस संकट की घड़ी में गुजरने वाले मजदूर एवं राहगीरों को प्रतिदिन चावल की खिचड़ी का वितरण किया गया। इसी के साथ अचार, बिस्किट एवं नमकीन के पैकेट भी बांटे गए। इस सेवा कार्य की कड़ी में राहगीर एवं मजदूरों को स्लीपर का भी वितरण किया गया।
पेयजल व्यवस्था में पुरषोत्तम पनपालिया आदि ने अपना आर्थिक योगदान दिया। इस सम्पूर्ण सेवा कार्य में तरण खत्री, शरद चांडक, अशोक धानुका, ब्रजेश तापड़िया, मोहित धानुका, रवि अग्रवाल, प्रशांत चांडक, जगदीश मूंदड़ा, विशाल लड्ढा, ऋषि पटेल, सुनील इन्नानी, शैलेश खत्री, विजय खत्री, मयूर हेडा, संकेत चांडक आदि का सहयोग रहा।
Subscribe us on YouTube