News

संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सफलता

वड़ोदरा। महाकाल नगरी उज्जैन में आयोजित विश्व गीता प्रतिष्ठान महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ मध्य प्रदेश शासन सांस्कृतिक विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में काबरा फाउंडेशन द्वारा संचालित श्री स्वामी गोविंद देवगिरि वेद संस्कृत महाविद्यालय वाघोडिया वडोदरा के छात्रों ने विविध विषयों पर हिंदी एवं संस्कृत की व्याख्यान प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की।

गुजरात की संस्कार नगरी वडोदरा के समीप वाघोडिया में वैदिक संस्कृति के संरक्षण एवं संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार हेतु काबरा फाउंडेशन द्वारा सन 2016 में श्री स्वामी गोविंद देवगिरी वेद संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना हुई। इसके संरक्षक ख्यात उद्यमी त्रिभुवन प्रसाद काबरा हैं। इस महाविद्यालय में सामवेद एवं यजुर्वेद की मौखिक शिक्षा गुजरात माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक बोर्ड गांधीनगर संस्कृत माध्यम एवं श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय वेरावल से शास्त्री (BA) तक छात्र नि:शुल्क आवास व्यवस्था के साथ प्राप्त कर रहे हैं।

महाविद्यालय के संरक्षक त्रिभुवन प्रसाद काबरा ने सभी छात्रों को एवं अध्यापकों को शुभकामनाएं प्रदान की। इस प्रतियोगिता में हिंदी संभाषण में नीलेश जोशी (प्रथम) तथा अलख योगी (तृतीय), संस्कृत संभाषण में अलख योगी (प्रथम) तथा संस्कृत निबंध लेखन में प्रियांशु शर्मा द्वितीय रहे।


Related Articles

Back to top button