News

रितेश ईनाणी पुन: बने इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष

इंदौर। इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के इस वर्ष के चुनाव में रितेश ईनाणी पुन: अध्यक्ष चुने गए हैं। ईनाणी इस पद पर निर्वाचित होने वाले सबसे कम उम्र के अधिवक्ता हैं।

देर रात घोषित हुए चुनाव परिणाम में इंदौर हायकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश ईनाणी चुने गए। 48 वर्षीय रितेश ईनाणी बागली के एडवोकेट परिवार के रूप में जाने वाले ईनाणी परिवार से हैं। आपके दादा रामगोपाल ईनाणी ख्यात अधिवक्ता थे तथा पिता राजेंद्र ईनाणी (माहेश्वरी पश्चिमांचल म.प्र. माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष) भी वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।

18 दिसम्बर बुधवार को हुई मतगणना शाम 6 बजे से रात 11.30 बजे तक चली। इससे पहले इंदौर हायकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया। इसमें श्री ईनाणी को सर्वाधिक 485 मत प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी अमित उपाध्याय 354, अनिल औझा 305, हितेन्द्र मेहता 242 तथा सूरज शर्मा 224 मत ही प्राप्त कर सके। उल्लेखनीय है कि श्री ईनानी श्री माहेश्वरी टाईम्स सम्पादक पुष्कर बाहेती तथा शैलेंद्र राठी के मामाजी के सुपुत्र हैं।


Related Articles

Back to top button