Vichaar Kranti

… और निशान मिटा दिए

एक बार एक केकड़ा समुद्र किनारे अपनी मस्ती में चला जा रहा था और बीच बीच में रुक-रुक कर अपने पैरों के निशान देख कर खुश होता। केकड़ा आगे बढ़ता पैरों के निशान देखता, उससे बनी डि़जाइन देखकर और खुश होता… इतने में एक लहर आयी और उसके पैरों के सब निशान मिट गये।

इस पर केकड़े को बड़ा गुस्सा आया, उसने लहर से बोला, ‘ए लहर मैं तो तुझे अपना मित्र मानता था, पर ये तूने क्या किया, मेरे बनाये सुंदर पैरों के निशानों को ही मिटा दिया। कैसी दोस्त हो तुम?’ तब लहर बोली, ‘वो देखो पीछे से मछुआरे लोग पैरों के निशान देखकर ही तो केकड़ों को पकड़ रहे हैं। हे मित्र! तुमको वो पकड़ न लें, बस इसीलिए मैंने निशान मिटा दिए!

सच यही है, कई बार हम सामने वाले की बातों को समझ नहीं पाते और अपनी सोच अनुसार उसे गलत समझ लेते हैं, जबकि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। अतः मन में बैर लाने से बेहतर है कि हम सोच समझ कर निष्कर्ष निकाले।

विवेक कुमार चौरसिया


Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maaheshwari Times

Related Articles

Back to top button