प्रेम रा ढाई आखर
खम्मा घणी सा हुक्म हर वर्ष रे अनुसार इण वर्ष भी वार्षिक उत्सव वेलेंटाइन डे री आप सबने शुभकामना… हुक्म धन्य महान संत वेलेंटाइन….जो देश रे युवाओं, बुजुर्गों ने यो शुभ- दिन प्रदान कियों….वरना शायद सबही बिना प्रेम रे इजहार किये बैगर इण दुनियां सूं कूच कर जावता।
वेलेंटाइन री तैयारी सिर्फ आपा ही नहीं आपाणा पड़ोसी, मोहल्ले वाला, होटल ,रेस्टोरेंट, रिसोर्ट, प्रशासन, पुलिस, एवं देश रे धर्मरक्षक भी बड़ा जोर- शोर सूं करें। प्रेमी -प्रेमिका, इण दिन रो साल भर इंतज़ार करें… और जिका इज़हार कर चूकिया है वे अपने प्रेम री कड़ी ने नये तरीके सूं जीवन मे खुशियां बिखेरे।
होटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट, भी खूब सजें। मनमोहक संगीत डीजे पार्टी री शानदार व्यवस्था, हर चौराहों पर पुलिस री कडीं नजर और तो और हुक्म सख्त हिदायत भी देवे कि कोई शराब रो सेवन करने गाड़ी नहीं चलावेला, लड़कियों ने बेवजह परेशान नहीं करेला, उच्च वॉल्यूम में संगीत नहीं बजावेला… कोई भी इण नियमों रो उलंघन करता पकड़ा जावें विनी तो खैर नहीं… पछे तो वेलेंटाइन होटल में नही हवालात में मनिजे।
इण दिन धर्मरक्षक समितियां भी आपरी तैयारी में कमी नहीं राखे, हर चौराहां, बाग-बगीचा, होटल रेस्टोरेंट पर आपरा रक्षक तैयार तैनात राखे…इण रक्षकों कने राखी, गलत हरकत करन वालों रे मुह पर कालिख, जूता -चप्पलों री माळा तैयार रेहवे…जने ही कोई गलत हरकत करता विद्यार्थी, विवाहित नजर आवे वाने तो घर वाळो ने बुलाने आपरा सामाजिक दायित्व री यूं मिसाल पेश कर अखबारों में आपरी समिति ने हाइलाइट करें कि देश सारों याने वजह सूं ही चल रियों है।
हुक्म वेलेंटाइन री तैयारी भी राष्टीय त्योंहार सूं कम नहीं हुवे…मित्रों म्हे तो केहू आप सबने इण त्योंहार रो फायदों उठा लेवणों चईजे और लोगा सूं नजर चुराने प्रेम रा ढाई आखर प्रेमी या प्रेमिका ने केह देवणा चईजे।
आओ….आपा सब मिळने इण वार्षिक उत्सव रो आनन्द उठावा और नमन करा संत वेलेंटाइन ने।
प्यार में पड़ ने नष्ट हूँ जाणो उत्तम है बजाय इने कि कदैई प्यार ही नहीं करियों
-स्वाति जैसलमेरिया
जोधपुर
Give us a like on Facebook