श्री बिसाथ (बिशु) माताजी
श्री बिसाथ (बिशु) माताजी भट्टड़ खांप की कुल देवी हैं। हुरकट, बिसानी, जेठा, लघड़, पुगलिया, बाहेती आदि नख वाले भी पूजते हैं। क्षेत्र में माताजी का मंदिर बीस भुजा का मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। माहेश्वरी समाज के साथ ही राजपुरोहित व वैश्य (महाजन) आदि समाज के लोग भी इन्हें पूजते हैं।
श्री बिशु माताजी (बिसाथ माताजी) का क्षेत्र में ख्यात बीस भुजा मंदिर राजस्थान के नागौर जिले के गोटण गाँव से ४ कि.मी. की दूरी पर स्थित टुकलिया गाँव में स्थित है। यह मंदिर इस गाँव में एक पहाड़ी के ऊपर सुंदर-सुरम्य माहौल में बना हुआ है।
इसका निर्माण कब हुआ और किसने करवाया इसकी विस्तृत जानकारी तो प्राप्त नहीं हो सकी लेकिन स्थानी निवासियों के अनुसार यह प्राचीन मंदिरों में से एक है। स्थानीय नागरिकों की तो बिसाथ माताजी के प्रति अपार श्रद्धा है ही साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में भी लोग यहाँ आते हैं। ऐसी जनधारणा है कि यहाँ मांगी गई मान-मिन्नत पूरी होती हैं।
कहाँ-ठहरें:
गोटण गाँव सघन आबादी वाला गाँव है लेकिन ठहरने की उत्तम व्यवस्था यहाँ नहीं है। ठहरने के लिसे समीपस्थ शहर नागौर में व्यवस्था है।
बिसाथ माताजी कैसे पहुँचें:
राजस्थान के नागौर जिले के गौटण गाँव तक रेलमार्ग है। प्रमुख रेलवे स्टेशन जोधपुर से यह १००-१२५ कि.मी. की दूरी पर है। नागौर से टुकलिया गाँव ४ कि.मी. दूर है जहाँ तक जाने के लिये बस व टेक्सी की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। सालासर से यह २०० कि.मी. की दूरी पर है।