Personality of the month

उद्योग जगत के मसीहा- श्यामसुन्दर राठी

आणंद (गुजरात) निवासी श्यामसुन्दर राठी की पहचान जितनी एक सफल उद्यमी के रूप में है, उसी तरह समाजसेवी के रूप में भी है। कारण यह है कि उद्योग जगत में यदि श्री राठी ने ‘‘विद्या वायर्स प्रा.लि.’’ जैसे प्रतिष्ठित उद्योग की सौगात दी, तो वहीं लघु उद्योगों के विकास मेंं नि:स्वार्थ सहयोग देते रहे है, समाजसेवी गतिविधियों में भी वे शिखर पर ही रहे। मध्यम एवं लघु उद्योगों के लिए तो श्री राठी किसी मसीहा से कम नहीं रहे। श्री माहेश्वरी टाईम्स श्री राठी को इन्हीं योगदानों को लेकर ‘‘माहेश्वरी ऑफ द ईयर-2014’’ से सम्मानित भी कर चुकी है। गत 23 दिसम्बर को श्री राठी ने अपनी अवस्था के 75 बसंत पूर्ण करने के सुअवसर पर उनके परिवार ने अमृत महोत्सव मनाया, जिसमें कई गणमान्यजन उपस्थित थे।


शून्य से शिखर की ऊँचाई छूने वाले उद्यमी तथा समाजसेवी आणंद (गुजरात) निवासी श्याम सुंदर राठी के सफल जीवन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उनके परिवार द्वारा श्री राठी का भव्य अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ देश की विभिन्न नदियों से लाये गये जल से श्री राठी का अभिषेक कर उनके दीर्घ व सफल जीवन की कामना की गई। इस पावन अवसर पर उनके पूरे परिवार पुत्र, पुत्रवधू, पौत्र, पुत्री-दामाद, नातिन आदि समस्त परिजन उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन में पूरे उत्साह से भाग लिया।


श्री राठी के अमृत महोत्सव के इस पावन अवसर पर देश भर से समाज संगठनों के कई पदाधिकारी, पारिवारिक मित्र, रिश्तेदार आदि उपस्थित थे।

इनमें अ.भा. माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा, पूर्व सभापति रामपाल सोनी, ख्यात उद्यमी आर.एल. काबरा (मुंबई), महेश लड्ढा (वडोदरा), त्रिभुवन काबरा (वडोदरा), विजय राठी (ईटारसी), दिनेश राठी (नागपुर), शंकरलाल बाहेती (अहमदाबाद), श्याम भंडारी (सूरत), देवेंद्र सोनी (बैंगलोर), मदन मोहन पेड़िवाल सूरत, गिरधर गोपाल मूंदड़ा (सूरत), सुरेश मूंदड़ा, राजाराम राठी (अहमदाबाद), रामेश्वरलाल काबरा (मुंबई) आदि कई गणमान्यजन शामिल थे।


श्री राठी ने अपने अमृत महोत्सव के अवसर पर समाज को मेडिकल सहायता के क्षेत्र में एक नई सौगात देकर इस आयोजन को सार्थक बनाने का प्रयास किया। इसके अंतर्गत श्री राठी द्वारा भूतपूर्व सभापति रामपाल सोनी, महासभा के सभापति संदीप काबरा, आर.एल. काबरा, मध्यांचल उपसभापति विजय राठी, संयुक्त मंत्री दिनेश राठी तथा गुजरात प्रदेश एवं जिला सभा के गणमान्यों तथा भिन्न-भिन्न प्रांतों से पधारे अतिथियों के समक्ष 5 करोड़ की राशि से महासभा के अंतर्गत एवं नियमानुसार मेडिकल सहायतार्थ ट्रस्ट बनाकर देने का प्रस्ताव रखा।

रामपाल सोनी एवं संदीप काबरा ने श्यामजी के सरल स्वभाव, समाज के प्रति लगाव तथा सेवा भावना की प्रशंसा की। सभी ने इनके इस अनुकरणीय नेक कार्य के लिए अभिनंदन किया। सुरेश मूंधड़ा प्रदेश अध्यक्ष, राजाराम राठी प्रदेश मंत्री, राजेन्द्र पेड़ीवाल संगठन मंत्री तथा श्याम सुंदर भंडारी अर्थमंत्री ने भी श्री राठी का आभार व्यक्त किया। उक्त प्रस्ताव पर महासभा में चर्चा होगी।


वर्तमान में यदि कॉपर वायर के उत्पाद में विद्या वायर्स प्रा. लि. लोगों की जुबान पर यदि अत्यंत लोकप्रिय नाम है, तो इस उद्योग को स्थापित करने वाले आनन्द (गुजरात) निवासी श्यामसुन्दर राठी की प्रतिष्ठा उद्योग जगत में और भी अधिक है। इसके दो कारण है, एक अत्यंत लघु स्तर पर कॉपर वॉयर उद्योग की स्थापना करके उसे शिखर की ऊँचाई देना तथा उनका लघु व मध्यम उद्योगों के लिये अत्यंत संघर्षशील व्यक्तित्व।

जब कभी लघु व मध्यम उद्योगों पर कोई संकट गहराया तो देशभर के उद्यमियों की निगाहें श्री राठी पर जा टिकी और यह उचित भी रहा। कारण कि चाहे वे उद्यमियों के संगठन में किसी पद पर रहे अथवा नहीं लेकिन उन्होंने उद्यमियों के विश्वास को कभी डाँवाडोल नहीं होने दिया। वे हर बार एक क्रांतिकारी की तरह सशक्त रूप से समस्याओं को लेकर शासन के सामने इस तरह आये कि शासन को इन्हें हल करना ही पड़ा।


श्री राठी का जन्म नागौर (राजस्थान) में 13 दिसम्बर 1948 को हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा यहीं से ग्रहण कर वर्ष 1968 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से कामर्स में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके पश्चात् कोठारी ग्रुप मुम्बई में सेवा से अपने कॅरियर की शुरूआत की। लगातार 13 वर्षों तक यहाँ सेवा देने के बाद कुछ नया करने का सपना उन्हें उद्योग जगत की ओर ले आया।

अत्यंत लघु स्तर पर वर्ष 1982 में ‘विद्या वायर्स प्रा. लि.’ उद्योग की स्थापना कर एनामल्ड कॉपर वायर व स्ट्रीप्स तथा पेपर कवर्ड कॉपर वायर व स्ट्रीप्स के उत्पादन से शुरूआत की। समस्याएं बहुत थी किन्तु हिम्मत रखकर आगे बढते रहे पहले 5-6 बर्ष काफी दिक्कतों से गुजर कर धीरे-धीरे उद्योग प्रगति के रहा पर पहुँचा पाऐ।

समय की जरूरत अनुसार टेक्नोलॉजिकल अपग्रेडेशन करके नये प्रोडक्ट भी जोडे। देश के लगभग अधिकांश प्रतिष्ठित विद्युत मोटर, ट्रांसफार्मर तथा ऑटो मोबाइल्स के निर्माता विद्या वायर्स द्वारा बने उत्पादों का ही उपयोग करते हैं। इलेक्ट्रिक वायर्स के क्षेत्र में विद्या वायर्स का नाम एक ब्रांड इमेज के साथ लिया जाता है।


वर्तमान में उनका उद्योग ‘विद्या वायर्स प्रा. लि. कॉपर वायर्स के क्षेत्र में देश का एक अत्यंत जाना-माना नाम तो है ही, साथ ही यह विदेशों में भी अपने उत्कृष्ट उत्पादों से सफलता की पताका फहरा रहा है। कई देशों को उनके उत्पाद निर्यात किये जा रहे हैं। ग्राहकों के इस विश्वास का कारण उनके उत्पादों की उत्कृष्ट क्वालिटी है।

ये उत्पाद बीआईएस व आईएसओ 9001-2008 द्वारा तय मानकों के अनुसार बहुत ही उच्च क्वालिटी के मानक परीक्षण से गुजरते हैं। क्वालिटी परीक्षण के लिये कम्पनी के पास निजी उच्च स्तरीय परीक्षण प्रयोगशाला और विशेषज्ञों की टीम है। सर्वप्रथम इस प्रयोगशाला में उत्पादों का परीक्षण होता है, इसके बाद ही ये मार्केट में पहुँचते है। इस कठोर क्वालिटी मेनेजमेंट के कारण ही ‘विद्या वायर्स’ ग्राहकों में एक विशिष्ट ब्राण्ड बन चुका है।


प्रतिस्पर्धा के इस दौर में लघु उद्योगों को भारी विषम परिस्थतियों से गुजरना पड़ता है। इन स्थितियों को निकट से देख व समझकर श्री राठी गत 25 वर्षो से लघु उद्योगों की समस्याओं के निराकरण व उनके विकास के लिये प्रमुख तौर पर काम कर रहे हैं।

श्री राठी ‘फेडरेशन ऑफ ऑफ स्माल इण्डस्ट्रीज ऑफ इण्डिया’ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं, जिसके 5 हजार से अधिक सदस्य हैं। श्री राठी वर्तमान में ‘ऑल इण्डिया वायर मेन्यूफेक्चर्स एसोसिएशन’ के भी कई वर्षों से अध्यक्ष हैं। पिछले वर्षों में व्यापार एवं उद्योग से जुड़ी कई समस्याओं को भारत सरकार के समक्ष प्रस्तुत करके उनका निराकरण करवाने में सफल रहे, इससे लघु उद्योग जगत को बहुत राहत मिली।


  • वर्ष 2005 में टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के लिये भारत शासन की क्रेडिट लिन्क्ड केपिटल सब्सिडी स्कीम (CLCSS) जिसमें अपग्रेडेशन के लिये मशीनरी खरीदी हेतु 15% की सब्सिडी।
  • कॉर्पोरेट ग्राहक व शासकीय विभागों से देरी से होने वाले भुगतान की समस्या के निराकरण के लिये ‘DELAYED PAYMENT ACT’ जिसमें 45 दिवस में भुगतान अनिवार्य। देरी पर ब्याज देय। यह बिल बजट 2023 में पारित हुआ।
  • वर्ष 2005-06 में कुछ कोर्ट निर्णयों से उत्पन्न हुई सेन्ट्रल एक्साईज ड्यूटी की समस्या के मामले में शासन के सहयोग से उचित समाधान जिससे वायर उद्योग पर कोई अतिरिक्त भार नहीं आया।
  • वैश्विक औद्यौगिक आपदा वर्ष 2008-09 के दौरान प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री आदि के साथ भेंटकर औद्यौगिक परिदृश्य को पुर्नस्थापित करने के लिये बैंक से उद्योग जगत को अतिरिक्त फायनेन्स की उपलब्धता, ब्याज तथा एक्साईज ड्यूटी में रियायत आदि लाभ प्रदान करवाये।
  • वर्ष 2008-11 के दौरान वित्त मंत्री के साथ तीन बजट पूर्व बैठकों में शामिल होकर कई सुझाव दिये। इन्हें स्वीकार कर शासन ने लघु उद्योगों को एक्साईज, फेक्ट्री, लेबर व इन्सपेक्टर राज आदि का सरलीकरण किया तथा एक्साईज छूट व आयकर में राहत प्रदान की।

  • लघु मध्यम उद्योग मंत्री के हाथों औद्योगिक क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं के लिये नेशनल अवार्ड-2009
  • राष्ट्रपति के हाथों उत्कृष्ट उद्यमी नेशनल अवार्ड-2011
  • बेस्ट मीडियम स्केल इण्डस्ट्री के लिये गुजरात स्टेट अवार्ड-2012
  • गुजरात चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा बेस्ट मीडियम स्केल इण्डस्ट्रीज अवार्ड-2011
  • टी.वी. चेनल ET NOW द्वारा ‘लीडर्स ऑफ टूमारो’ अवार्ड (टेलीकास्ट 08/10/2013)
  • इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल वेस्टर्न रीजन गोल्ड ट्रॉफी फॉर एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अ‍ॅवार्ड 2019-20
  • इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा नेशनल अ‍ॅवार्ड लगातार 2012-13 से 2019-20 तक प्रतिवर्ष
  • संगठन FASII ने वर्ष 2011 में श्री राठी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में मनाया ‘गोल्डन जुबली उत्सव’, इसमें पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी मुख्य अतिथि थे।

  • मेंबर, एमएसएमई बोर्ड, नईदिल्ली (लघु एवं मध्यम उद्योग बोर्ड)
  • मेंबर ऑफ सेंट्रल डायरेक्ट टैक्स एडवायजरी कमिटी नई दिल्ली
  • ट्रस्टी, सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड
  • ट्रस्टी, एम्प्लाईस स्टेट इन्श्योरेंस कार्पोरेशन
  • प्रेसिडेंट- ऑल इंडिया वाईस मेन्युफेक्चरर एसोसिएशन
  • पास्ट प्रेसिडेंट – फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ स्मॉल इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली
  • पास्ट प्रेसिडेंट- वाइंडिंग वायर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, मुंबई
  • ट्रस्टी, विट्ठल उद्योगनगर इंडस्ट्रीज ऐसोसिएशन आणंद (गुजरात)
  • पूर्व अध्यक्ष- वल्लभ विद्यानगर टाऊन क्लब

श्री राठी माहेश्वरी समाज में पिछले 15 वर्षों से सक्रिय रूप से अपनी सेवा देते हुए आये हैंं गुजरात प्रदेश के कार्य समिति सदस्य तथा माहेश्वरी सभा के कार्यकारी मंडल के सदस्य के रूप में पिछले 5 सत्रों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। पिछले दो सत्रों में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के कार्य समिति सदस्य रहे। गुजरात प्रांत के पिछले दो सत्रों के मुख्य चुनाव अधिकारी के दायित्व को निभाया। इसी दौरान गुजरात प्रांत में निर्विरोध चुनाव सम्पन्न करवाने में मुख्य भूमिका रही है। समाज के विभिन्न भवनों में कक्षों के दान सहित शिक्षा एवं चिकित्सा हेतु भी जरूरतमंदों को सहायता देते रहे हैं। श्री राठी सिर्फ नैतिक ही नहीं बल्कि माहेश्वरी समाज के सर्वांगीण विकास हेतु हर पल अग्रसर रहे हैं।


  • ट्रस्टी- महेश सेवा ट्रस्ट गुजरात
  • ट्रस्टी- श्री बांगड माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसयटी
  • ट्रस्टी- श्री बद्रीनारायण सोनी एज्यूकेशन ट्रस्ट
  • ट्रस्टी- अयोध्या शौर्य भवन
  • सदस्य- आदित्य बिरला मेमोरियल व्यापार केन्द्र
  • डायरेक्टर- ABMM Relief Foundation

श्री राठी का विवाह वर्ष 1969 में श्रीमती ब्रजलता राठी सुपुत्री स्व. श्री दामोदरदासजी चाण्डक (नागौर) के साथ हुआ। आपके परिवार में एक पुत्री व एक पुत्र है। पुत्री श्रीमती सरोज बंग एमबीए हैं और उनका विवाह मुम्बई के कृष्णकुमार बंग के साथ हुआ है। दामाद श्री बंग सीए हैं और परिवार के HDPE बेग्स उद्योग को सम्भाल रहे हैं।

पुत्र शैलेष BE (Electrical) तक शिक्षा ग्रहण कर वर्ष 1995 से पारिवारिक व्यवसाय से सम्बद्ध हैं। शैलेष का विवाह शिल्पा राठी (पुत्री श्रीनिवास सोमानी, वैजापुर) से हुआ है। उनके परिवार में एक पुत्र माधव हैं। शैलेष वर्तमान में ‘‘विद्या वायर्स’’ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पूरा परिवार ही समाजसेवा में भी समर्पित है। धर्मपत्नी श्रीमती राठी भी आणंद जिला माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष के रूप में सेवा दे चुकी हैं।


  • सफलता सिर्फ उत्कृष्टता से प्राप्त होती है तथा उत्कृष्टता एक यात्रा है, मुकाम नहीं।
  • एक रुपया कमाना ज्यादा महत्वपूर्ण है, बिना कमाये 10 रुपये कहीं से प्राप्त करने के।
  • आत्मविश्वासी बनें, अभिमानी नहीं। आत्मविश्वासी व्यक्ति हमेशा कुछ नया सिखने का प्रयास करता है तथा उन्नति करता है, जबकि अभिमानी यह सोचता है कि वह सब कुछ जानता है और इस कारण नया कुछ भी नहीं सीख पाता है।

Related Articles

Back to top button