आयुर्वेदिक औषधि- हींग
हींग को आयुर्वेद में औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर इसे खाने में स्वाद के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से आप कई स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं? आइये जाने क्या हैं हींग के लाभ।
हींग में पाए जाने वाले गुण पाचन के लिए लाभकारी माने जाते हैं। इसमें विटामिन, कैल्शियम, आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट, और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं, जो एक स्वस्थ्य शरीर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसमें पाए जाने वाले महत्वपूर्ण तत्व मानसिक तनाव, डिप्रेशन, कफ, अस्थमा, अपच, पेट से जुड़ी समस्याओं, मांसपेशियों में ऐंठन, आर्थराइटिस जैसी समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं।
हींग के फायदे
पाचन के लिए फायदेमंद
यह पाचन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो अपच और गैस की समस्या से निजात दिलाने में मदद कर सकते हैं। यह पेट के दर्द में भी आराम दिलाने का काम कर सकती है। इसे खाना पकाने में या पानी में डालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सर्दी-खांसी से राहत
सर्दी-खांसी में हींग काफी फायदेमंद हो सकती है। कफ और सर्दी की शिकायत होने पर हींग का पानी सीने में लगाएं या फिर हींग को शहद के साथ इस्तेमाल करें।
दांतों के दर्द से राहत
इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो संक्रमण और दर्द की समस्या को दूर करते हैं।
अगर आपके दांतों में संक्रमण है या मसूड़ों से खून निकलने और दर्द की समस्या है, तो हींग का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार
इसमें कोमेरिन नामक तत्व पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। साथ ही ये ब्लड के फ्लो को भी ठीक तरह से काम करने में मदद करती है। हींग में औषधीय गुण पाए जाने के कारण ये कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद कर सकती है।