News
16 वर्षीय आर्या करवा ने लिखा उपन्यास
यूएसए। दिल्ली निवासी वरिष्ठ नंदकिशोर करवा के सुपौत्र तथा निलेश-सीमा करवा के सुपुत्र व समाज के वरिष्ठ श्री रामावतार जाजू के दोहिते 16 वर्षीय आर्या करवा ने शीर्षक ‘‘ब्लेक आऊट’’ के नाम से एक एक्शन थ्रिलर अंग्रेजी उपन्यास लिखा है, जो काफी लोकप्रिय हो रहा है। 16 वर्षीय आर्या वर्तमान में यूएसए में निवास करते हुए वूडस्टॉक स्कूल मुसूरी में ग्रेड-12 में अध्ययनरत है।
उपन्यास लिखने की ओर उनके उपन्यास पढ़ने के शोक ने प्रेरित किया और उन्होंने अंग्रेजी उपन्यास ‘ब्लेक आऊट’ मात्र डेढ़ वर्ष की अवधि में लिखकर पूर्ण कर दिया जो अब प्रकाशित होकर पाठकों के लिये उपलब्ध है।
यह एक्शन थ्रिलर नावेल अटलांटा (जार्जिया) की पृष्ठभूमि से प्रारम्भ होता है और फिर इसमें नाशविल्ले और टेन्नेसी की पृष्ठभूमि चुनी गई है। यह उपन्यास 16 वर्षीय नायक विलियम टेरेन के जीवन पर आधारित है।