Personality of the month

समाजसेवा के अप्रतीम सेवक- अशोक बाहेती

यह माहेश्वरी समाज की विशेषता ही है कि जिसमें व्यवसायी मस्तिष्क व मानवसेवी मन दोनों साथ-साथ रहते हैं। समाज की इन्हीं विशेषताओं को चरितार्थ कर रहे हैं, भीलवाड़ा निवासी अशोक बाहेती, जिनकी व्यवसाय जगत में यदि विशिष्ट पहचान है, तो समाज सेवा में तन-मन-धन से जो योगदान है, वह भी अप्रतीम ही है।

काशीपुरी-भीलवाड़ा में निवासरत अशोक कुमार बाहेती की पहचान व्यवसाय जगत में एक सफल व्यवसायी की है, तो समाजसेवी में भी ऐसे समाजसेवी के रूप में उनकी ख्याति है, जो हर सामाजिक कार्य में भामाशाह की तरह तन-मन-धन से योगदान देने में पीछे नहीं हैं। श्री बाहेती कोल, लिग्नायट, पेटकोक, बायो़फ्यूअल – ब्रिकेटस व पेलेट्स, अजूबा पेट्रोल पम्प, इंडियन ऑयल -सर्वो लूब्स एंड ऑयल, धरमकाँटा व ट्रांसपोर्ट आदि के व्यवसाय से सम्बंधित हैं।

उनके उच्च शिक्षित पुत्र अभिषेक एवं शुभम दोनों वर्तमान में अपने इसी पैतृक व्यवसाय से सम्बंधित हैं और इसको शिखर की ऊँचाई देने में जुटे हुए हैं। वर्तमान में श्री बाहेती अभा माहेश्वरी महासभा को कार्यसमिति सदस्य के रूप में भी सेवा दे रहे हैं। धर्मपत्नी चंद्रकांता बाहेती आपके साथ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सामाजिक गतिविधियों में कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग दे रही हैं। श्रीमती बाहेती वर्तमान में काशीपुरी वकील कॉलोनी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के सचिव पद की जिम्मेदारी निभा रही हैं।


पारिवारिक रूप से मिले संस्कार

श्री बाहेती का जन्म रतलाम निवासी श्री रतनलाल व श्रीमती कमलादेवी बाहेती के यहाँ व्यवसायी परिवार में ज्येष्ठ पुत्र के रूप में 18 जून 1967 में हुआ था। पिताजी समाजसेवा में भी हमेशा सक्रिय योगदान देते थे। अत: बचपन से ही व्यवसाय तथा समाजसेवा दोनों के संस्कार साथ-साथ मिले।

Ashok-Baheti-03

महाविद्यालयीन शिक्षा के दौरान एनएसएस तथा रोटरी क्लब से जुड़े रहे। परिवार की प्रेरणा से एमकॉम एल.एल.बी. तथा सीए (इंटर) तक उच्च शिक्षा ग्रहण की लेकिन फिर भी अपने पैतृक कोल व्यवसाय को ही अपना कॅरियर बनाया। कोल व्यवसाय रतलाम क्षेत्र में अच्छी तरह स्थापित हो गया लेकिन फिर श्री बाहेती अपने व्यवसाय के विस्तार के लिये भीलवाड़ा जा पहुँचे। वहाँ उद्योगों में कोल की अच्छी खपथ थी।

अत: धीरे-धीरे व्यावसायिक कारणों से कर्मभूमि के साथ ही श्री बाहेती की निवास स्थली भी वर्ष 1995 से भीलवाड़ा बन गई। ताऊजी श्री रामेश्वरलाल जी, ससुर देहदानी स्व. श्री रामचन्द्र मण्डोवरा तथा अभा माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने समाजसेवा की ओर प्रेरित किया। बस इसी प्रेरणा से वर्ष 2014 से समाजसेवा में सक्रिय योगदान देने लगे।


कई समाजसेवी संस्थाओं में योगदान

श्री बाहेती अपनी व्यावसायिक व्यस्तता के बावजूद भी समाजसेवा में सदैव सक्रिय रहे हैं। वर्तमान में आप अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा – 29 वाँ सत्र (2019-22) में कार्यसमिति सदस्य, श्री कृष्णदास जाजु स्मारक ट्रस्ट में अर्थमंत्री, काशीपुरी-वकील कॉलोनी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा (सत्र-2019-2022) में अध्यक्ष एवं दक्षिणी राजस्थान प्रदेश सभा, ज़िला माहेश्वरी सभा एवं श्री नगर सभा में वर्तमान में पदेन कार्यसमिति सदस्य के रूप में सेवा दे रहे हैं।

Ashok Baheti-04

इसके साथ ही ट्रस्टी व सदस्य के रूप में एबीबीएम एजुकेशनल ट्रस्ट मुंबई, श्री बालचंद मोदी कन्या छात्रावास कोटा, श्री बांगड मेडिकल वेलफ़ेयर सोसायटी, श्री नगर माहेश्वरी सभा, प्रकल्प- रामेश्वरम भवन भीलवाड़ा, राजस्थान महेश सेवा निधि, अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर तथा सिंगोली श्याम माहेश्वरी धर्मशाला सिंगोली भीलवाड़ा से सम्बद्ध रहे हैं।

विगत वर्षों में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा 27 वाँ सत्र (2013-2016) एवं 28 वाँ सत्र (2016-2019) में कार्यकारीमंडल सदस्य एवं दक्षिणी राजस्थान प्रदेश सभा, ज़िला माहेश्वरी सभा एवं श्री नगर सभा में गत दो सत्र से पदेन कार्यकारी मंडल सदस्य भी रहे।


तन-मन-धन से दिया सहयोग

समाजसेवी गतिविधियों में तन-मन-धन से अपना सहयोग देने में श्री बाहेती पीछे नहीं रहे। काशीपुरी- वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन, आज़ाद नगर माहेश्वरी भवन, साग़ानेर माहेश्वरी भवन, संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन, विजयसिंग पथिक नगर माहेश्वरी भवन व रामेश्वरम भवन निर्माण में यथोचित सहयोग दिया।

समाजसेवी प्रकल्प अंतर्गत श्री बांगड मेडिकल वेलफ़ेयर सोसायटी में प्रतिवर्ष एक लाख रुपए वर्ष 2015 से, श्री कृष्णदास जाजु स्मारक ट्रस्ट में 2021 से (माहेश्वरी समाज की विधवा महिलाओं प्रतिमाह पेंशन हेतु) पाँच लाख रुपए प्रतिवर्ष तथा राजस्थान महेश सेवा निधि में इक्यावन हज़ार रुपये प्रति वर्ष का सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

श्री बालचंद मोदी छात्रावास कोटा में पाँच लाख रुपये का ट्रस्टी सहयोग, एबीबीएम एजुकेशनल ट्रस्ट मुंबई में आठ लाख रुपये का ट्रस्टी के रूप में सहयोग प्रदान किया। शौर्य भवन अयोध्या के निर्माण हेतु ग्यारह लाख रूपये व रामेश्वरम भवन में छः लाख भवन निर्माण व ट्रस्टी हेतु दस लाख रूपये बिना ब्याज के लोन के रूप में योगदान दिया।


सभी सामाजिक गतिविधियों में सदैव सक्रिय

कोई भी समाजसेवी गतिविधि हो उसमें श्री बाहेती सक्रिय भागीदारी करते रहे हैं। महेश जयंती पर माहेश्वरी प्रोफ़ेशनल फ़ोरम द्वारा आयोजित पुरुष एवं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता व मेरिट में आए समाज के बच्चों के सम्मान कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक की भागीदारी निभाई।

ज़िला माहेश्वरी सभा, श्री नगर माहेश्वरी सभा एवम् श्री नगर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में आर्थिक सहयोग दिया एवं सक्रिय सहभागिता की। माहेश्वरी समाज के साथ ही कई अन्य सामाजिक संस्थाओं, गौशाला व शैक्षणिक संस्थानों में नियमित रूप से आर्थिक सहयोग देते हुए अपना योगदान दे रहे हैं। श्री बाहेती रोटरी क्लब भीलवाड़ा के वर्ष 2014-15 में अध्यक्ष रहे हैं एवं वर्तमान में राजस्थान कोल व लिग्नायट ट्रेड एसोसिऐशन के अध्यक्ष भी है।


Related Articles

Back to top button