News
समाज भवन निर्माण का हुआ भूमिपूजन
भीलवाड़ा। बापूनगर माहेश्वरी समाज सेवा समिति के प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए मुहूर्त किया। समिति के मंत्री गोपाल जागेटिया ने बताया कि पटेल नगर स्थित समाज के प्लॉट पर 18 जुलाई को भवन निर्माण हेतु विधि विधान पूर्वक मंत्रोचार करके भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर जय प्रकाश नौलखा, शरद गाँधी, कैलाश लखोटिया, ओमप्रकाश काकानी, रोशन नुवाल, भगवती लाल नौलखा , शिवरतन करवा, दिनेश लखोटिया सहित समाज के अनेक गणमान्यजन सदस्य मौजूद थे।
समाज अध्यक्ष दिनेश पेडीवाल ने सभी का आभार प्रकट किया व शीघ्र भवन तैयार हो इसके लिए सहयोग की अपील की।