जेब बचाती जेनरिक दवाऐं
निजामाबाद निवासी समाजसेवी पुरुषोत्तम सोमानी ने दवाओं के विक्रय मूल्यों पर नियंत्रण के लिये एक मुहिम छेड़ रखी है। उनके प्रयासों से कुछ दवाओं के मूल्य भी कम हुए हैं। इतना ही नहीं सभी प्रकार की दवाऐं ‘‘एक्सक्लुसिव जेनरिक शॉप’’ से खरीदे या प्रधानमंत्री जनऔषधि शॉप से खरीदकर दवाओं के खर्च को 80 से 90 प्रतिशत तक कम भी कर सकते हैं। आईये जानें महिला संगठन के आयोजन ‘‘आरोग्यम्’’ में दिये उनके उद्बोधन के आधार पर इस सम्बंध में ऐसी जानकारी जो हो सकती हैं, आपके लिए उपयोगी।
‘‘कैसे खरीदें अच्छी और सस्ती दवाएं’’ इस विषय पर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के आयोजन ‘आरोग्यम्’ वेबीनार में पुरुषोत्तम सोमानी निजामाबाद ने अपने उद्बोधन में अच्छी गुणवत्ता वाली 80 से 90 प्रतिशत तक डिस्काउंट या कम दाम में दवा कहां कैसे मिल सकती है? इसके बारे में विस्तृत रूप में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दवा दो टाइप की होती है एक ब्रांडेड व दूसरी जनरिक ब्रांडेड। दोनों में गुणवत्ता, एक्टिव सॉल्ट तथा दवाई का असर सभी एक समान है और दोनों ही एफडीए द्वारा अप्रूव्ड दवाई हैं और दोनों के एमआरपी भी करीबन समान है।
बस दोनों प्रकार की दवाइयों में अन्तर मार्जिन का रहता है। जैसा की ब्रांडेड दवाइयां मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव द्वारा अलग-अलग स्कीम में डॉक्टर के माध्यम से बेची जाती है मगर जेनेरिक दवाइयां डायरेक्ट होलसेल, रिटेलर द्वारा ग्राहक को बेची जाती है।
कितना है मूल्य का अंतर
अगर आप एक्सक्लूसिव जेनरिक शॉप जैसे दवा इंडिया, सस्ती दवा, Zee Lab Ltd. Medigin आदि से खरीदते हैं तो आपको 80 से 90% डिस्काउण्ट में दवाई मिलेगी। वही दवाई रेगुलर शॉप से आपको एमआरपी में खरीदना पड़ेगी। जैसे उदाहरण के लिए गैस की दवाई पेंटा प्रोजोल सॉल्ट Pantosec Cipla Company की दवाई रेगुलर शॉप पर 118 रुपये में मिलेगी और वही दवाई जेनेरिक शॉप में सिर्फ 18 रुपये में मिलेगी।
दोनों का पर्चेस कास्ट सिर्फ 13 रुपये है। आप एक बार अनुभव करके देखें आपको विश्वास होगा। इसलिए हमें जेनेरिक शॉप से ही दवाई खरीदना चाहिऐ। आप गूगल में सर्च कर सकते हैं ‘Generic Shop near me’ अगर आपको डॉक्टर ब्रांडेड दवा भी लिखता है तो आप एक्सक्लूसिव जेनेरिक शॉप पर अपना प्रिसक्रिप्शन बता कर सब्सीट्यूट उसी सॉल्ट की सस्ती दवाई खरीद सकते। इसके अलावा प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र से भी दवाई खरीद सकते हैं।
गुणवत्ता में श्रेष्ठ हैं प्रधानमंत्री जनऔषधि दवाऐं
प्रधानमंत्री जन औषधि की दवाई डब्ल्यूएचओ सर्टिफाइड में कंपनी में तैयार होती है और दो जगह लैबोरेट्री में टेस्ट होती है। इन दवाई की गुणवत्ता सभी दवाइयों में श्रेष्ठ है और इसका एमआरपी भी अस्सी से नब्बे परसेंट तक कम दामों में प्रिंटेड किया हुआ है। यहां पर भी आप अपने डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन बताने से उसमें एक्टिव साल्ट की दवाई आपको वहां मिल जाएगी।
अगर आप गूगल पर सर्च ‘जनऔषधि शॉप नियर मी’ सर्च करने से आपको आपके शहर में शॉप्स के एड्रेस मिल जाएंगे। रेगुलर में जो कॉमन दवाई लगती है उसका चार्ट आप देखिए, निश्चित ही आपके दवाइयों के खर्च में 80 से 90 परसेंट तक बचत होगी और आपको आर्थिक समस्या भी नहीं होगी।
आप दूसरों को भी सलाह दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अगर आप PR Somani नाम से यूट्यूब पर सर्च करतें हैं तो आपको अलग-अलग वीडियो द्वारा पूर्ण जानकारी मिल जाएगी और आपका विश्वास भी बढ़ेगा। अधिक जानकारी के लिये श्री सोमानी से मो. 9848071036 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह है दवाओं का अन्तर
नोट – बी.ई. मैकेनिकल तक शिक्षित श्री सोमानी वर्तमान में श्री आदित्य विक्रम बिड़ला मेमोरियल व्यापार सहयोग केंद्र को कोषाध्यक्ष के रूप में सेवा भी दे रहे हैं।