News

दिलीप के. भंसाली का सम्मान

रतलाम। गत 38 वर्षो से रक्तदान के क्षेत्र से जुड़े 100 बार रक्तदान कर चुके रक्तमित्र दिलीप के. भंसाली सुपुत्र स्व श्रीमती गंगादेवी- स्व श्री कन्हैयालाल भंसाली को रक्तदान जीवनदान समिति कोटा के 8वे स्थापना दिवस पर रतलाम के रक्तदान जीवनदान समूह के संस्थापक के रूप में सम्मानित किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए आशय भंसाली ने बताया कि रात हो या दिन रतलाम हो या पूरा देश अगर रक्त की जरूरत पड़ती है तो दिलीप भंसाली उसकी व्यवस्था तुरंत करवाते हैं।


Related Articles

Back to top button