समाजसेवा के “हीरो”- दिनेश कुमार रणधर
चाहे व्यवसाय जगत में रहे या लेखनी चलाई अथवा समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मानवता की सेवा की, जो भी किया वह इतिहास बन गया। इंदौर निवासी दिनेश कुमार रणधर एक ऐसे ही वरिष्ठ समाजसेवी हैं, जो उम्र के 77वें पड़ाव पर भी मानवता की सेवा में पीछे नहीं है। यही कारण है कि लायंस क्लब उन्हें उनकी सेवाओं को लेकर ‘‘हीरो ऑफ क्लब’’ सम्मान से भी सम्मानित कर चुका है।
दिनेश कुमार रणधर का जन्म इंदौर में 20 अप्रैल 1944 में हुआ था। पिता स्व.श्री सी.एम. रणधर ख्यात हाई कोर्ट एडवोकेट थे एवं माताजी विदुषी गृहिणी थी। साइंस स्नातक करने के पश्चात ही आपने बिजनेस शुरू कर लिया, जिसमें मल्टीनेशनल कम्पनी के इंजीनियरिंग उत्पादों का कॉर्पोरेट इंडस्ट्रीज में वितरण प्रारम्भ किया।
सन् 1994 में आपने अमेरिका, कनाडा व युरोप की यात्रा के दौरान वहां की मल्टीनेशनल कम्पनी से संपर्क कर इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट व्यापार के तहत इंजीनियरिंग व फ्लोरिंग स्टोन का निर्यात किया। उसी दौरान आपने टेलिकॉम की अग्रणी कम्पनी मोटोरोला के साथ वायरलेस टेलिकॉम कम्पनी के दूरसंचार दिल्ली से लाईसेंस प्राप्त किये व सन 1996 में सर्वप्रथम सेल्युलर कम्पनी आर.पी.जी. की फ्रैंचाइज़ लेकर मोबाईल फोन सर्विसेस का वितरण किया। साथ ही विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग, केसियो जापान के फोन व कॉइंन फोन का वितरण किया।
लक्ष्मी के साथ सरस्वती की भी साधना
सन् 2007 से 2010 तक 3 वर्ष आप महाराजा कॉलेज डायरेक्टर रहकर एम.बी.ए., एम.एड., बी.एड आदि पाठ्यक्रमों का संचालन किया। श्री रणधर सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहे व कई संस्थाओं से जुड़कर अध्यक्ष आदि कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे। साहित्य पठन व लेखन में भी आपकी रूचि रही।
आपके लिखे हुए कई लेख समाचार पत्र, पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे। कई पत्रिकाओं के संपादक मंडल में भी आप पदस्थ रहे। आकाशवाणी इंदौर में तथा परामर्श मंडल में सम्मिलित रहे हैं। युवावस्था से ही आप योगाभ्यासी रहे हैं व कई योग शिविर का संचालन तथा आयोजन देश व विदेश में किया है।
मानवता की सेवा का भी समर्पण
पिछले कुछ वर्षों से लायंस क्लब इंटरनेशनल के भी आप सक्रिय सदस्य रहे हैं। इसके साथ ही डिस्ट्रीक्ट गर्वनर सहित अध्यक्ष, झोन चयरमेन, पी.आर.ओ. व केबिनेट सदस्य रहकर लायंस क्लब द्वारा संचालित सेवा गतिविधियों में निष्ठापूर्वक व कर्मठता से कार्य करते रहे हैं।
इन समर्पित सेवाओं के लिए उन्हें डिस्ट्रीक्ट गर्वनर व लायंस मल्टीपल कौंसिल द्वारा सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, सर्वश्रेष्ठ झोन चेयरमेन, बेस्ट डिस्ट्रीक्ट पी.आर.ओ. व हीरो ऑफ क्लब सम्मान से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इस वर्ष सन् 2021-22 में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा रीजन चेयरमेन मनोनित किये गये हैं।