Personality of the month

भारतीय शेयर बाजार के टेक्निकल एनालिसिस पर पीएचडी- डॉ विकास लढ़ा

शेयर बाजार आम लोगों के लिये हमेशा ही जिज्ञासा का विषय रहता है और विशेषज्ञों के लिये गहन शोध का। ऐसे ही गुढ़ विषय ‘‘शेयर बाजार टेक्निकल एनालिसिस’’ पर अपनी पीएच.डी. शोधपूर्ण कर विशिष्ट मार्गदर्शन देने का कार्य कर रहे है, अहमदाबाद (भीलवाड़ा) निवासी किंग ऑफ निफ्टी के डायरेक्टर विकास लढ़ा। मो. 97856-09947

आर्थिक जगत में धन का महत्व और उसकी उपयोगिता को हर कोई समझता है। विशेषकर कोरोना और उसके बाद उपजे हालातों पर दृष्टिपात करें तो पाएंगे की परिस्थितियां विकट से विकटतम प्रतीत होती जा रही है। विशेषज्ञों के दावे कुछ भी कहते हों लेकिन व्यावसायिक हलचल चिंताजनक जरूर हुई है। तमाम व्यवसायों पर नजर डाले तो एक ही कहानी सामने आती है कि उत्पादन तो बढ़ा है लेकिन खरीददार कम हो गए हैं। जहां खरीददार हैं, वहां वस्तु के दामों का अवमूल्यन हुआ है।

ऐसे में उत्पादित वस्तु के मुनाफे का प्रतिशत कम से कमतर होता जा रहा है। विभिन्न व्यवसायों पर रिसर्च करने पर ज्ञात हुआ कि शेयर बाजार एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें व्यावसायिक बुद्धि और नफे-नुकसान की सीमा को तय करते हुए अच्छी कंपनियों में निवेश किया जाए तो बेहतर रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। बस एक अड़चन आती है कि शेयर में निवेश की जानकारी किससे प्राप्त की जाए?

यह जानकारी अनेक ब्रोकर और बड़े-बड़े समूह भी उपलब्ध करवाते हैं लेकिन अनिश्चितता के साथ। ऐसे में जोखिम बढ़ने के साथ नुकसान का डर भी रहता है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से ‘किंग ऑफ निफ्टी’ ग्रुप ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इनके द्वारा बताए गए फंडों से निवेशकों ने मुनाफा भी कमाया है और पूर्व में हुए नुकसान की भरपाई भी की है।


निवेशकों के लिये कोचिंग की भी सेवा

किंग ऑफ निफ्टी के डायरेक्टर डॉ. विकास लढ़ा, अहमदाबाद (भीलवाड़ा) से बातचीत करने पर सामने आया कि वो व्यक्तिगत रूप से निवेशकों को कोचिंग भी उपलब्ध करवाते हैं। केश, डिलिवरी, इंट्राडे, निफ्टी 50, 100, बैंक निफ्टी, गोल्ड, सिल्वर, सहित कमोडिटी में भी खरीद और बेचान के लेवल्स बताते हैं। यही नहीं इनके खरीद और बेचान की एक्यूरेसी भी 95 प्रतिशत सही जाती है।

यह देखकर आश्चर्य होता है कि एक महीने पहले, एक दिन पहले और बाजार खुलने के 15 मिनट पहल ही बता देते हैं कि बाजार की चाल क्या रहेगी? वर्षों की मेहनत के साथ गुरु – गोविंद की कृपा के बिना अनिश्चितता वाले शेयर बाजार की इतनी सटीक जानकारी देना संभव नहीं है।


सफलता की राह पर हर प्रकार मार्गदर्शन

King of Nifty के नाम से वाट्सएप, यू-ट्यूब और टेलीग्राम चैनल्स के माध्यम से भी श्री लड्ढा नि:शुल्क जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। ऐसे में कोई भी इस व्यवसाय को सीखकर अपनी पेंशन की पुख्ता व्यवस्था कर सकता है। सीखने के लिए उम्र नहीं, जज्बे की जरूरत होती है। जो दूसरों के कंधों पर जिंदगी गुजारने की सोचते हैं वो सफलता के लिए मोहताज ही रहते हैं। लेकिन जिन्होंने ठान ली मंजिल वो उसे पाकर ही रहते हैं।

दोस्तों ये अल्फाज़ मेरे या आपके लिए नहीं, हर उस बन्दे के लिए हैं जो ईश्वर में आस्था रख, निकल पड़ता है अपने जुनून को पाने के लिए। वो बढ़ते रहे मंजिल की ओर, कारवां बनता गया। हम यहां बात कर रहे हैं उस शख्सियत की जो हमारे बीच से निकलकर उस मंजिल पर पहुंच चुका है जहां सफलता हर कदम पर उनके कदम चूमेगी।

डॉ. विकास लढ़ा, गांव की मिट्टी से निकला एक ऐसा बंदा जिसने अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी से कर्म को साक्षी रखते हुए शेयर बाजार के उस मैदान पर महल खड़ा किया, जहां अनुभवी लोग भी हवा के मामूली ठंडे झोंके से ही सिहर उठते हैं।


अनुभव में उच्च शिक्षा का साथ

किंग ऑफ निफ्टी के डायरेक्टर डॉ. विकास लढ़ा ने शेयर बाजार में ‘टेक्निकल एनालिसिस’ पर अनुसंधान कर डॉक्टरेट (पीएच.डी.) की उपाधि प्राप्त की। पिछले दिनों 11 जून 2023 को अमेरिकन ईस्ट कोस्ट यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने से पूर्व भी एमबीए, एमएसडब्ल्यू, एलएलबी और डीएलएल जैसी डिग्री उनके हाथ में थी।

डीएलएल में राजस्थान टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट होने के बावजूद भी पीएचडी प्राप्त करने के जुनून ने इनको उस ओर आकर्षित किया जिस और बहुत कम लोग देखते हैं। इनकी मेहनत लगन और ईश्वर के आशीर्वाद से आज ये उस मुकाम पर जा खड़े हुए हैं जहां से पीछे मुड़कर देखना अब संभव नहीं।

आज अपनी मेहनत और ईश्वर कृपा के दम पर अपने स्टूडेंट्स को शेयर बाजार की ऑनलाइन तकनीकी शिक्षा देते हुए निफ्टी और अन्य स्टॉक्स पर अपनी राय रखते हैं और पेपर ट्रेड से आमजन को शिक्षित करते हैं। अब डॉक्टरेट की उपाधि ‘सोने पर सुहागा’ के रूप में चार चांद लगाएगी।


पिता हमेशा रहे प्रेरणा

डॉ. विकास लढ़ा के पिता श्री ज्योंतिषाचार्य हेमराज लढ़ा भी बहुत बड़े जाने-माने प्रसिद्ध वास्तुशास्त्र एवं ज्योतिषचार्य हैं। वे पिछले 26 वर्षों से देश विदेश में समाज, दीन दुखियों को नि:शुल्क सेवाऐं प्रदान कर रहे हैं। आपने अपने जीवन में अनेक नेता, अभिनेता, आईएएस, आरएएस, उद्योगपतियों और गणमान्यजनों को अपने मार्गदर्शन से लाभान्वित किया है।

माँ जगदम्बा के आशीर्वाद सभी पर बना रहे इसलिए उन्होंने पिछले 36 वर्षों से अपने निवास स्थल पर शुद्ध देशी घी की अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर रखी है। पिताजी का प्रभाव बचपन से ही डॉ. लढ़ा पर रहा। इतना ही नहीं उनका समय-समय पर मार्गदर्शन भी इस सफलता की यात्रा में उनका सहयोगी बना।


Related Articles

Back to top button