News
सिद्धार्थ तामड़ी को हांगकांग का अवार्ड
जयपुर। गोपाल तामड़ी (माहेश्वरी) के 12 वर्षीय सुपौत्र तथा मनीष तामड़ी के सुपुत्र सिद्धार्थ तामड़ी ने हांगकांग में चार भाषाओं (English, French, Chinese, Spanish) में Education Perfect Language Championship में 5559 अंक प्राप्त कर इमराल्ड अवार्ड प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर समस्त स्नेहीजनों ने हर्ष व्यक्त किया।