News

हितार्थ ईनाणी को बेबी फेस ऑफ द ईयर अवार्ड

भीलवाड़ा। श्रृद्धा निकुंज ईनाणी के सुपुत्र मास्टर हितार्थ ईनाणी को ‘राजस्थान बेबी फेस ऑफ द ईयर अवार्ड -2023′ से नवाजा गया।

राजस्थान की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान की जयपुर फिल्म वर्ल्ड संस्था द्वारा आनलाईन 0 से 1 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 3800 से अधिक बच्चों में से 8 महीने के मास्टर हितार्थ ईनाणी का प्रथम स्थान पर चयन किया गया है।

इस अवार्ड में राजस्थानी फिल्म लाईन के मशहूर निर्देशकों के कर कमलों से इक्यावन सौ रुपए नगद, जयपुर फिल्म वर्ल्ड द्वारा प्रति वर्ष आयोजित बाल फिल्म महोत्सव में एन्ट्री व स्मृति चिन्ह भेंट किया जाता है। हितार्थ अहमदाबाद निवासी सुरेश मंजू ईनाणी का पौत्र तथा नाथद्वारा निवासी वासुदेव – मधु सोमानी का नाती है।


Related Articles

Back to top button