अंकों से उज्जवल भविष्य के पन्ने खोलती- गौरी भूतड़ा
हमारे जीवन से सम्बंधित अंक सिर्फ अंक नहीं होते, बल्कि इनमें हमारे जीवन के भूत-भविष्य के कई राज छुपे होते हैं। इन्हीं अंकों से अंक ज्योतिष में होते हैं, वह भविष्य कथन जो जीवन की राह दिखाते हैं। इन्हीं अंकों से सुखी जीवन की राह दिखा रही हैं, सिलवासा निवासी गौरी भूतड़ा।
सिलवासा में अंक ज्योतिष के क्षेत्र में गौरी भूतड़ा एक ऐसा जाना माना नाम है, जो अंकों से आमजन की समस्याओं का समाधान कर रही हैं। वे नवजात शिशु के नाम, जातक का स्वास्थ्य, कैरियर, व्यवसाय के नाम, व्यक्तिगत नाम, भाग्यशाली हस्ताक्षर सिफारिशें, जीवन साथी मैच, जीवन में घटनापूर्ण अवधि, सीजेरियन समय और तारीख, भाग्यशाली (लकी) फोन नंबर, भाग्यशाली वाहन नंबर, भाग्यशाली फ्लॅट नंबर, व्यापार के लिए लकी उद्घाटन तिथियां, वास्तु मुहूर्त तिथियां और समय आदि के सम्बंध में सटिक परामर्श दे रही हैं।
बचपन से ही रहा ज्योतिष की ओर रुझान
श्रीमती गौरी भूतड़ा का जन्म महाराष्ट्र के एक छोटे से गॉव तेल्हारा में हुआ था। उनके पिता कृषि व्यवसाय करते हैं। जब वे 12 वीं कक्षा में थीं, तभी अपने पड़ोसी के पास ज्योतिष की एक किताब देखी, तो यह जानने की बहुत उत्सुक थी कि ग्रहों का मानव जाति पर कैसे प्रभाव होता है?
धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी बढ़ने लगी और लकी डेट्स, लकी कलर्स आदि जैसी बुनियादी चीजों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इससे उन्हें लाभ मिला और फिर उन्होंने अपने रिश्तेदारों को सलाह देना शुरू कर दिया। लेकिन पढ़ाई के दौरान उनके पास इतना समय नहीं था कि इसे पूरी तरह जान सकें।
उस समय वह इस बात से पूरी तरह अनजान थीं कि इसे व्यवसाय के रूप में भी चुन सकती हैं। उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग पूरी की और फिर शेगाँव में लेक्चरर के रूप में अपनी नौकरी शुरू की। लेकिन जब भी उन्हें समय मिलता अंको और ग्रहों के बारे में किताबें पढ़ती रहती थीं।
विवाह के बाद फिर बदला जीवन
शादी के बाद नागपुर में न्युमेरोलॉजी कोर्स करने का मौका मिला। पति की ट्रॉन्सफरेबल जॉब के कारण, श्रीमती भूतड़ा का कई नए लोगों से मिलने और अंक ज्योतिष के अनुसार उनकी समस्याओं को हल करने का अवसर मिला। जब रिजल्ट आने लगे तो विश्वास और बढ़ गया। आखिरकार उन्हें अंक ज्योतिष में कॅरियर शुरू करने का फैसला किया। जिन्हें रिजल्ट मिलते वे तुरंत अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनका नाम सुझाते और इस तरह ये यात्रा शुरू हो गयी।
न्यूमरोलॉजी क्या है?
न्यूमरोलॉजी (अंकशास्त्र) में नाम की स्पेलिंग का बहुत महत्व है। अंक शास्त्र के अनुसार यदि स्पेलिंग रखी जाती है, तो उसकी सफलता अधिक मानी जा सकती है। सभी वॉलीवूड स्टार और मूव्हीज में लकी नाम के लिए इस विधा का उपयोग किया जाता है। जैसे बिग बॉस में GG अजय देवगन के नाम में Devgn ‘A’ को कम किया, इसी प्रकार पद्मावती तथा टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर भी अपने सिरियल के टाइटल में न्यूमरोलॉजी का उपयोग करती है।
उनका कहना उनकी जुबानी
श्रीमती गौरी भूतड़ा कहती हैं यह संख्या भाषा समझने में आसान है और हम इससे एक आनंदमय जीवन का आनंद ले सकते हैं, यदि हम जान सकें कि अपने लकी नंबर्स क़ो कैसे यूज करें। पिछले 3 साल से मैं अनुमान लगा रही हूॅ कि आने वाला साल कैसा रहेगा और मेरी सफलता का अनुपात 80 से 90 प्रतिशत है। बहुत से लोग लाभान्वित हो रहे हैं और एक सुखी जीवन जी रहे हैं। यही मेरी सच्ची उपलब्धि है। संपर्क-gouribhutada@gmail.com